19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्रदराज ट्राफिक कांस्टेबल अब करेंगे दफ्तरों में डय़ूटी

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के ट्राफिक विभाग में तैनात सड़कों पर काम करने वाले 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले ट्राफिक पुलिस के कांस्टेबलों को चिन्हित कर उन्हें दूसरे विभाग में भेजने का काम शुरू कर दिया गया. कोलकाता पुलिस के डीसी (ट्राफिक) दिलीप अदक ने बताया कि पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के निर्देश […]

कोलकाता: कोलकाता पुलिस के ट्राफिक विभाग में तैनात सड़कों पर काम करने वाले 55 वर्ष या इससे अधिक उम्र वाले ट्राफिक पुलिस के कांस्टेबलों को चिन्हित कर उन्हें दूसरे विभाग में भेजने का काम शुरू कर दिया गया.

कोलकाता पुलिस के डीसी (ट्राफिक) दिलीप अदक ने बताया कि पुलिस आयुक्त सुरजीत कर पुरकायस्थ के निर्देश के बाद से हीं ट्राफिक विभाग ने इस तरह के कांस्टेबलों को चिन्हित करना शुरू कर दिया था. मौजूदा समय में कोलकाता पुलिस के ट्राफिक विभाग में कुल 2563 कांस्टेबल सड़कों पर कार्यरत हैं. जिसमें 52 पुलिस कर्मी 55 वर्ष से ऊपर हैं. इसमें से अधिकतर लोग उम्र ज्यादा होने के कारण पहले हीं दूसरे विभागों में कार्यरत हैं. सिर्फ 17 ऐसे लोग है जिन्हें चिन्हित कर दूसरे विभाग में मंगलवार को भेज दिया गया. अब से हर वर्ष जितने भी कांस्टेबल इस दायरे में पड़ेंगे उन्हें दफ्तर की ड्यूटी दी जायेगी.

ज्ञात हो कि लगातार बढ़ रही गरमी में उम्रदराज ट्राफिक पुलिस के कांस्टेबलों को सड़कों पर ड्यूटी करने में काफी दिक्कतें आती थी. लिहाजा उनके उम्र का सम्मान करते हुए कोलकाता पुलिस की मीटिंग में 55 वर्ष से अधिक उम्र के कांस्टेबलों को सड़कों पर ड्यूटी करने से हटाने का निर्णय लिया गया था. इसके जगह उन्हें ट्राफिक विभाग में दफ्तरों में ड्यूटी दी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें