27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुर्गापूजा में तृणमूल के नेताओं का जलवा

कोलकाता : राज्य में पिछले कुछ वर्षों में दुर्गापूजा को लेकर सबसे बड़ा बदलाव आया है, वह है पूजा का राजनीतिकरण. अब दुर्गापूजा का प्रयोग पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार के लिए करती हैं. पिछले छह-सात वर्षों में दुर्गापूजा पर राजनीति का रंग चढ़ता जा रहा है और तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्रियों का दबदबा सबसे […]

कोलकाता : राज्य में पिछले कुछ वर्षों में दुर्गापूजा को लेकर सबसे बड़ा बदलाव आया है, वह है पूजा का राजनीतिकरण. अब दुर्गापूजा का प्रयोग पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार के लिए करती हैं. पिछले छह-सात वर्षों में दुर्गापूजा पर राजनीति का रंग चढ़ता जा रहा है और तृणमूल कांग्रेस के नेता व मंत्रियों का दबदबा सबसे अधिक है.
महानगर में आयोजित होनेवाली अधिकतर बड़ी पूजा कमेटी के प्रमुख सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के नेता, विधायक या मंत्री हैं. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की भी दुर्गापूजा के प्रति विशेष रुचि है और महानगर के अधिकतर पूजा पंडालों का उद्घाटन करने के लिए मुख्यमंत्री स्वयं उपस्थित रहती हैं. इस बार भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने महालया के पहले से ही पूजा पंडाल का उद्घाटन करना शुरू कर दिया. मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को लेकटाउन स्थित श्रीभूमि क्लब के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
गौरतलब है कि इस पूजा कमेटी के प्रमुख तृणमूल कांग्रेस विधायक सुजीत बोस हैं. महालया के दिन मुख्यमंत्री ने बागबाजार से पूजा पंडालों का उद्घाटन करने का दौर शुरू किया. सोमवार को मुख्यमंत्री ने बागबाजार के साथ-साथ बेहला में नाकतला उदयन संघ, जोधपुर पार्क सार्वजनिन, चेतला अग्रणी क्लब व कालीघाट मिलन संघ के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया.
इस संबंध में राजनीति विशेषज्ञों का मानना है कि राजनीति में धर्म का आना जितना अनुकूल है, धर्म में राजनीति का प्रवेश करना उतना की प्रतिकूल भी है, लेकिन इसके बावजूद सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस के साथ-साथ राज्य की विरोधी पार्टियां भी पूजा के दौरान पार्टी का प्रचार करती हैं. इस बार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भी मैदान में उतर गयी है और पूजा के दौरान पार्टी का जनसंपर्क बढ़ाने के लिए कई कार्यक्रम आयोजित कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें