19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महालया पर पितरों को तर्पण करने उमड़ी भीड़

कोलकाता : महालया के अवसर पर राज्य के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपने पितरों का तर्पण किया. सोमवार तड़के से ही विभिन्न घाटों पर लोगो की भीड़ उमड़ने लगी. महानगर के बाबूघाट, चांदपाल घाट, आदि स्थानों पर लोगों को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते देखा गया. जो लोग नदियों में […]

कोलकाता : महालया के अवसर पर राज्य के विभिन्न स्थानों पर लोगों ने अपने पितरों का तर्पण किया. सोमवार तड़के से ही विभिन्न घाटों पर लोगो की भीड़ उमड़ने लगी. महानगर के बाबूघाट, चांदपाल घाट, आदि स्थानों पर लोगों को पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए तर्पण करते देखा गया. जो लोग नदियों में नहीं गये उनमें से कइयों ने मंदिरों में पुरोहितों के माध्यम से तर्पण किया.
कई मंदिरों में चंडीपाठ का भी आयोजन किया गया. तर्पण के बाद ब्राह्मणों को भोज कराते भी बड़ी तादाद में लोगों को देखा गया. तर्पण के वक्त घाट पर प्रशासन की ओर से सुरक्षा के खासे बंदोबस्त किये गये थे.
इसके अलावा कई स्वयंसेवी संगठनों की ओर से भी घाटों पर तर्पण करने आये लोगों के लिए चाय आदि की व्यवस्था की गयी थी. परंपरा के अनुसार महालया के साथ ही दुर्गोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. परंपरा के अनुसार मूर्तिकारों ने महालया के दिन ही मां दुर्गा की प्रतिमाओं में चक्षुदान किया.
तर्पण के दौरान सेवड़ाफुली में डूबा होटल व्यवसायी
हुगली. सेवड़ाफुली निस्तारणी गंगा घाट पर सोमवार को तर्पण करने के दौरान तारकेश्वर का एक होटल व्यवसायी नदी में डूब गया. उस व्यवसायी का नाम संदीप सांतारा (45) है. पत्नी के साथ सुबह छह बजे सेवड़ाफुली घाट पहुंचा. नहाने के दौरान वह पानी में बह गया. पति को बचाने की कोशिश में पत्नी भी नदी में कूद पड़ी.
पत्नी को डूबते देखकर अन्य महिलाओं ने उसे बचा लिया. सेवड़ाफुली फाड़ी की पुलिस पहुंची और स्पीड बोट के जरिये तलाशी अभियान चलाया. खबर लिखे जाने तक उसका कोई पता नहीं चला है.
तर्पण करने के दौरान शिक्षक डूबा, मौत
हुगली. उत्तरपाड़ा के बटतला घाट पर तर्पण करने आये रिटायर्ड शिक्षक सुबोध जश की मौत डूबने से हो गयी. उत्तरपाड़ा के शीतला तल्ला के बाशिंदा सुबोध पत्नी मंदिरा देवी के साथ तर्पण करने आये थे. पानी में उतरने के बाद वह डूब गये. पत्नी चीख-पुकार करने लगी. खबर पाकर पुलिस और स्थानीय लोगों के सहयोग से उन्हें बाहर निकाला गया. अस्पताल पहुंचाने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
तर्पण करने के दौरान गंगा में डूबा व्यक्ति, बची जान
कोलकाता : तर्पण करने के दौरान एक व्यक्ति गंगा नदी में डूब गया. घटना उत्तर कोलकाता के बागबाजार घाट में सोमवार सुबह आठ बजे की है. हालांकि तुरंत रिवर पुलिस व डीएमजी कर्मियों की तत्परता से उसे पानी से निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गयी. व्यक्ति का नाम उत्तम दास (38) है. वह बेलियाघाटा रोड का रहनेवाला है.
खबर पाकर वहां पहुंची नॉर्थ पोर्ट थाने की पुलिस को प्राथमिक पूछताछ में पता चला कि तर्पण के लिए वह परिवार के साथ बागबाजार घाट में आया था. इसी दौरान नियंत्रण खोने से वह पानी में डूब गया. वहां मौजूद लोग उसको पानी में डूबता देख शोर मचाने लगे, जिसे सुनकर रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम वहां पहुंची और उसे पानी से बाहर निकाल लिया. कलकत्ता मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें