18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : मधुर भंडारकर ने विद्यार्थियों संग जमाया अड्डा

कोलकाता : फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने हेरिटेज एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की. एकेडमी के मीडिया साइंसेस विभाग ने ‘एड अड्डा’ कार्यक्रम का आयोजन कैंपस में किया. इसके फाइनल कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह के दाैरान मुख्य अतिथि के रूप में मधुर भंडारकर उपस्थित रहे. उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अनुभव साझा करते […]

कोलकाता : फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने हेरिटेज एकेडमी के विद्यार्थियों के साथ बातचीत की. एकेडमी के मीडिया साइंसेस विभाग ने ‘एड अड्डा’ कार्यक्रम का आयोजन कैंपस में किया. इसके फाइनल कार्यक्रम में पुरस्कार वितरण समारोह के दाैरान मुख्य अतिथि के रूप में मधुर भंडारकर उपस्थित रहे.
उन्होंने अपने फिल्मी करियर के अनुभव साझा करते हुए कहा कि फिल्में समाज का आइना हैं, बॉलीवुड में कई मुद्दों पर फिल्में बनायी जाती हैं. उन्होंने फिल्म पेज 3, कॉर्पोरेट, इंदु सरकार, फैशन, हीरोइन व अन्य कई फिल्मों का जिक्र करते हुए कहा कि अब तक बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्मों को काफी अच्छा समर्थन मिला है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी फिल्मों से काफी राजस्व मिलने के साथ लोकप्रियता भी मिलती है. ‘एड अड्डा’ कार्यक्रम में महानगर के कई कॉलेजों ने भाग लिया. छात्र-छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गयीं. इसमें मेकिंग एन एडवरटाइजमेंट, फिल्म मार्केटिंग व अन्य कई प्रतियोगिताएं शामिल हैं.
इसमें छात्रों को विज्ञापन की दुनिया में काम करने के गुर सीखने व अपना हुनर दिखाने का माैका मिला. यह अनुभव उनके करियर को आगे बढ़ाने में काफी मददगार साबित होगा. विद्यार्थियों ने मधुर भंडारकर से फिल्मों में उनके अलग-अलग किरदार को लेकर कई सवाल पूछे. सहायक निदेशक के रूप में फिल्मों में उनके सामने क्या चुनाैतियां हैं, इस पर भी सवाल पूछे गये. यहां विद्यार्थियों को मीडिया व फिल्म से जुड़े कई लोगों के साथ भी बात करने का अवसर मिला.
इस माैके पर हेरिटेज ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के सीइओ प्रदीप अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से मीडिया साइंसेस के छात्रों को व्यावहारिक ज्ञान व अनुभव मिलेगा, जिससे छात्रों को अपना प्रोजेक्ट करने में भी मदद मिलेगी. कार्यक्रम में मीडिया साइंसेस विभाग के डीन डॉ. मधुपा बक्शी, हेरिटेज एकेडमी के प्रिंसिपल प्रो. गाैर बनर्जी व विक्रम सोलर प्राइवेट लिमिटेड से जुड़ी मीनाक्षी चाैधरी सहित कई शिक्षकों ने भाग लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें