Advertisement
सीएम ने मेयर से मांगा विकास का लेखा-जोखा
हावड़ा : पिछले पांच वर्षों में हावड़ा नगर निगम की ओर से किये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती को तृणमूल भवन तलब किया. मेयर के साथ चेयरमैन अरविंद गुहा और डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी भी पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने नगर निगम […]
हावड़ा : पिछले पांच वर्षों में हावड़ा नगर निगम की ओर से किये गये विकास कार्यों का लेखा-जोखा देखने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मेयर डॉ रथीन चक्रवर्ती को तृणमूल भवन तलब किया. मेयर के साथ चेयरमैन अरविंद गुहा और डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी भी पहुंची थीं. जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री ने नगर निगम के वर्तमान बोर्ड के प्रतिनिधियों से शहर के विकास का पूरा ब्योरा लिया.
इस दौरान मेयर ने सीएम पांच वर्षों में किये गये सभी विकास कार्यों की जानकारी दी. हालांकि मुख्यमंत्री निकासी व्यवस्था आैर कुछ सड़कों की बदहाल स्थिति को लेकर असंतुष्ट दिखीं. उन्होंने नगर निगम के प्रतिनिधियों को आदेश दिया कि पूजा के पहले सभी सड़कों की मरम्मत हो जानी चाहिए. साथ ही ड्रेनेज व्यवस्था को भी दुरूस्त करने को कहा ताकि पूजा में अगर बारिश होती है, शहर में जलजमाव न हो.
हाल के दिनों में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर भी सीएम ने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने आदेश दिया है कि मच्छरजनित बीमारियों को रोकने का हर संभव प्रयास किया जाय. इसके अलावा नगर निगम के चुनाव को लेकर मुख्यमंत्री ने मेयर के साथ चर्चा की आैर चुनाव की तारीख तय करने का उचित समय बताने को कहा.
मालूम रहे कि 13 नवंबर को वर्तमान बोर्ड का कार्यकाल खत्म हो रहा है. बैठक में वार्डों की संख्या बढ़ाने का भी फैसला लिया गया है. फिलहाल हावड़ा नगर निगम के अंतर्गत 66 वार्ड हैं. नगर निगम चुनाव के पहले कई वार्डों को तोड़कर नये वार्ड बनाये जायेंगे, इसमें उत्तर हावड़ा के भी कुछ वार्ड हैं. हालांकि वार्डों की संख्या 66 से बढ़कर कितना होगा, इस पर अंतिम फैसला नहीं हो सका है, लेकिन उम्मीद जतायी जा रही है कि 100 से अधिक वार्ड होंगे. बाली आैर आंदुल के कुछ इलाकों को नगर निगम में जोड़ा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement