Advertisement
कंचनजंघा एक्सप्रेस से विदेशी सिगरेट की खेप बरामद, कीमत नौ लाख से ज्यादा
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने बर्दवान स्टेशन पर छापामारी कर नौ लाख रुपये के सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज खान (22) और नुरोज जमाल (34) हैं. दोनों ही हावड़ा जिले के टिकियापाड़ा इलाके के रहनेवाले बताये गये हैं. तस्कर सिगरेट की […]
कोलकाता : रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच ने बर्दवान स्टेशन पर छापामारी कर नौ लाख रुपये के सिगरेट के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम फिरोज खान (22) और नुरोज जमाल (34) हैं. दोनों ही हावड़ा जिले के टिकियापाड़ा इलाके के रहनेवाले बताये गये हैं.
तस्कर सिगरेट की खेप को कंचनजंघा एक्सप्रेस में छुपाकर बर्दवान स्टेशन पहुंचे थे जिसे वह कोलकाता लाकर यहां के बाजारों में सप्लाई करनेवाले थे. बरामद 712 सिगरेट बाक्सों की बाजार में कुल कीमत 8,70000 रुपये हैं. सीआइबी के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि कंचनजंघा एक्सप्रेस से विदेशी सिगरेटों की एक बड़ी खेप हावड़ा पहुंचेवाली है. सूचना मिलते ही हावड़ा मंडल के वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त अश्विनी कुमार त्रिपाठी ने आरपीएफ के सीआइबी विभाग को छापेमारी का निर्देश दिया.
निर्देश मिलने के बाद सीआइबी इंस्पेक्टर राजेश कुमार केशरी अपने अधिकारियों के साथ गुरुवार रात बर्दमान स्टेशन पहुंच गये. 3176 डाउन कंचनजंघा एक्सप्रेस रात 9.35 बजे ज्योंहि बर्दमान स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर छह पर पहुंची. स्टेशन पर पहले से सादे पोशाक में तैनात अधिकारियों ने सिगरेट के साथ दो तस्करों को रंगेहाथों धर दबोचा. रेलवे सुरक्षा बल के क्राइम इंटेलिजेंस ब्रांच के इंस्पेक्टर राजेश कुमार केशरी ने बताया कि वैसे तो हावड़ा मंडल के हर स्टेशन पर हमारी नजर रहती है लेकिन पूजा के दौरान खास निगरानी रखी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement