Advertisement
अस्पतालों व सरकारी भवनों की अग्निशमन-व्यवस्था पर मांगी रिपोर्ट
कोलकाता : महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में एक ‘कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ के फार्मेसी विभाग में स्थित मेडिकल स्टोर में लगी आग ने अस्पतालों में अग्नि-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सचिवालय ने अब राज्य के सभी अस्पताल व सरकारी भवनों की […]
कोलकाता : महानगर के सबसे बड़े सरकारी अस्पतालों में एक ‘कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल’ के फार्मेसी विभाग में स्थित मेडिकल स्टोर में लगी आग ने अस्पतालों में अग्नि-व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए राज्य सचिवालय ने अब राज्य के सभी अस्पताल व सरकारी भवनों की अग्निशमन व्यवस्था की जांच कर रिपोर्ट पेश करने को कहा है.
साथ ही राज्य सचिवालय ने कोलकाता मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में लगी आग के लिए भी जांच रिपोर्ट पेश करने को कहा है. इसके लिए राज्य सचिवालय ने दमकल व लोक निर्माण विभाग को सात दिन का समय दिया है और दोनों विभागों को घटना पर अलग-अलग रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया गया है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों बागड़ी मार्केट में लगी आग के बाद राज्य सरकार ने दमकल विभाग को महानगर के सभी भवनों के अग्निशमन व्यवस्था के संबंध में समीक्षा रिपोर्ट पेश करने कहा था. साथ ही हॉस्पिटल में आग बुझाने के लिए आवश्यक उपकरण क्यों नहीं थे और अगर व्यवस्था थी, तो उससे आग पर क्यों नहीं काबू किया जा सका. इस संबंध में राज्य सचिवालय ने दोनों विभागों को अलग-अलग विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement