Advertisement
ममता के साथ बैठक करना चाहते हैं सिद्धार्थ
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को महानगर में कहा कि वह पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के साथ बैठक कर स्वास्थ्य परिसेवा कैसी होनी चाहिए, यह बताना चाहते हैं. वह आयुष्मान भारत परियोजना की जानकारी देने के […]
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पूर्व प्रभारी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने रविवार को महानगर में कहा कि वह पश्चिम बंगाल की स्वास्थ्य मंत्री (मुख्यमंत्री ममता बनर्जी) के साथ बैठक कर स्वास्थ्य परिसेवा कैसी होनी चाहिए, यह बताना चाहते हैं. वह आयुष्मान भारत परियोजना की जानकारी देने के लिए प्रदेश भाजपा के डाॅक्टर्स सेल के संयोजक सुभाष सरकार की पहल पर रोटरी सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने आये थे. इस अवसर पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष भी मौजूद थे.
दिलीप घोष ने जहां पश्चिम बंगाल में स्वास्थ्य सेवा बदहाल होने का आरोप लगाते हुए सभा में मौजूद डाक्टरों को जनसेवा का मंत्र दिया. उन्होंने आयुष्मान भारत का जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र की योजना जरूरतमंदों की मदद कर रही है. उन्होंने राज्य की मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ममता बनर्जी के संबंध में कहा कि अगर वह उनके साथ बैठक करें, तो स्वास्थ्य परिसेवा को कैसे उन्नत किया जा सकता है, वह यह बता सकते हैं.
उनका कहना था कि आयुष्मान भारत परियोजना के तहत किसी भी व्यक्ति के प्राथमिक इलाज में पांच लाख रुपये तक खर्च किया जा सकता है. इसके लिए किसी से मंजूरी लेने की जरूरत नहीं है. पश्चिम बंगाल में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनहितकारी योजना को लागू करने की बात हुई, तो यहां की सरकार शुरू में साथ नहीं आयी. लेकिन देर से ही सही उसने इसे अपनी मंजूरी दे दी है. वह चाहते हैं कि राज्य की स्वास्थ मंत्री अगर बातचीत करने के लिए तैयार होती हैं, तो वह इस योजना के लाभ के बारे में उन्हें विस्तृत रूप से जानकारी दे सकते हैं.
इस बाबत जब भाजपा हेल्थ सेल के संयोजक सुभाष सरकार से पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम लोग स्वास्थ्य परिसेवा आसानी से पा रहे हैं. डाॅक्टर भी उनके लिए हर वक्त तैयार रहते हैं. गांव-शहर हर तरफ एक ही स्थिति है. वहां डेंगू से कोई मौत नहीं होती है. लेकिन कोलकाता जैसे महानगर में लोग डेंगू से मर रहे हैं. इन्हीं चिंताओं के संंबंध में श्री सिंह मुख्यमंत्री बातचीत करना चाहते हैं. अब यह मुख्यमंत्री पर निर्भर है कि वह बंगाल के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा देंगी या राजनीति करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement