19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेयू के मुख्य कैम्पस में साइबर सुरक्षा को लेकर बनेगी विशेष योजना

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में साइबर सुरक्षा को लेकर एक नयी व्यवस्था की जायेगी. यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कोई हैक न कर पाये अथवा साइबर अपराध को रोकने के लिए विशेष योजना का प्रस्ताव यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने अन्य योजनाओं का भी बजट पेश […]

कोलकाता : जादवपुर यूनिवर्सिटी (जेयू) में साइबर सुरक्षा को लेकर एक नयी व्यवस्था की जायेगी. यूनिवर्सिटी के ऑनलाइन महत्वपूर्ण दस्तावेजों की कोई हैक न कर पाये अथवा साइबर अपराध को रोकने के लिए विशेष योजना का प्रस्ताव यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने प्रस्तुत किया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी ने अन्य योजनाओं का भी बजट पेश किया.
इसमें राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (आरयूएसए) योजना के तहत बोर्ड से विकास कार्यों के लिए अनुदान की मंजूरी लेने के लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसमें एक करोड़ का फंड मांगा गया है. फंड होस्टल के विस्तार, नये विभाग, अनुसंधान कार्य व साइबर सिक्युरिटी की व्यवस्था पर खर्च किया जायेगा. जेयू के अधिकारियों ने हाल ही में दिल्ली का दाैराकर कमेटी के सामने अपनी योजना रखी.
इसमें यूनिवर्सिटी ने फंड की राशि का कैसे उपयोग किया जायेगा, इसकी पूरी जानकारी दी है. कुछ कॉलेजों ने भी अपना प्रस्ताव रखा है. बंगाल के लगभग 15 कॉलेजों द्वारा भी एक प्रस्ताव जमा करवाया गया है. यूनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया कि आरयूएसए योजना के तहत जेयू ने साॅल्टलेक कैम्पस में बन रहे महिलाओं के होस्टल के लिए भी अपनी योजना का प्रस्ताव रखा है.
मुख्य कैम्पस में साइबर सुरक्षा को लेकर एक प्रकोष्ठ बनाया जायेगा. संस्थान का एक स्थायी विकास करने की योजना बनायी जा रही है. कैम्पस में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के लिए नये सोफ्टवेयर के साथ पूरी प्रणाली को अपग्रेड किया जायेगा. साइबर सुरक्षा के लिए अनुसंधान व उपकरण को डवलप करने की व्यवस्था की जायेगी. कई दिनों से छात्रों की भी यह मांग थी कि इस प्रणाली को अपग्रेड किया जाये. अब इस पर फंड मिलने के बाद काम किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें