Advertisement
कोलकाता : 17 अक्तूबर को कोलकाता आयेंगे राहुल गांधी
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 अक्तूबर को कोलकाता आयेंगे. दिल्ली में राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की बैठक के बाद यह जानकारी मिली. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बंगाल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गयी. इसके अलावा राहुल गांधी को बंगाल आने का न्योता […]
कोलकाता : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी 17 अक्तूबर को कोलकाता आयेंगे. दिल्ली में राहुल के साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सोमेन मित्रा की बैठक के बाद यह जानकारी मिली. प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि बंगाल कांग्रेस के संगठन को मजबूत करने के संबंध में चर्चा की गयी. इसके अलावा राहुल गांधी को बंगाल आने का न्योता दिया. उन्होंने कहा कि दुर्गापूजा के दौरान अगर वह महानगर आते हैं तो काफी अच्छा होगा.
इसके बाद राहुल गांधी ने 17 अक्तूबर यानी अष्टमी के दिन कोलकाता आने की बात कही. यदि वह दुर्गापूजा के दौरान आ ही रहे हैं तो कॉलेज स्क्वायर की दुर्गापूजा आयोजन में आयें. वह देवी दुर्गा की पूजा कर सकते हैं और वहां पहुंचे श्रद्धालुओं के साथ बात भी कर सकते हैं. इस पर भी कांग्रेस अध्यक्ष ने सहमति जताये जाने की सूचना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement