Advertisement
रायगंज के पर्वतारोहियों ने फतह की भागीरथी-2 चोटी
पिन पार्वती पास पर विजय पताका फहराकर बनाया कीर्तिमान रायगंज : उत्तर बंगाल से पहली बार एक छह सदस्यीय दल ने भागीरथी-2 शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर क्षेत्र और बंगाल का मान बढ़ाया है. रायगंज हिमालयन माउंटेनियर्स एंड ट्रेकर्स एसोसिएशन की पहल पर बीते 4 सितंबर को 21,365 फीट ऊंची भागीरथी दो नंबर शिखर के […]
पिन पार्वती पास पर विजय पताका फहराकर बनाया कीर्तिमान
रायगंज : उत्तर बंगाल से पहली बार एक छह सदस्यीय दल ने भागीरथी-2 शिखर पर सफलतापूर्वक चढ़ाई कर क्षेत्र और बंगाल का मान बढ़ाया है. रायगंज हिमालयन माउंटेनियर्स एंड ट्रेकर्स एसोसिएशन की पहल पर बीते 4 सितंबर को 21,365 फीट ऊंची भागीरथी दो नंबर शिखर के लिये इस दल ने प्रस्थान किया था. दल में शामिल रहे तरुण सरकार, शंकर धर, नीलाद्रि सिन्हा, अंजुमन अली अख्तर. दल में एकमात्र महिला सदस्य रहीं अपर्णा चक्रवर्ती.
संगठन के सचिव उत्पल मंडल ने बताया कि उत्तरबंगाल से इस बार पहली बार उन्होंने भागीरथी-2 शिखर पर परचम लहराया है. जिले के पर्वतारोहियों ने एक नया इतिहास रचा है.
दल के नेता मनोतोष विश्वास ने बताया कि 21 सितंबर को नीलाद्रि सिन्हा और शंकर धर ने चोटी पर विजय हासिल कर बेस कैम्प लौट आये थे. लेकिन 72 घंटे के लगातार हिमपात के चलते हालात गंभीर हो गये थे. उसके बाद बेस कैम्प से दल के सदस्य वापस आ गये. दुर्गम गंगोत्री ग्लेशियर पार कर 23 सितंबर को रात आठ बजे के करीब दल भुजबासा पहुंचा.
25 सितंबर को वे सब गंगोत्री पहुंचे. फिलहाल सभी सदस्य स्वस्थ हालत में रायगंज पहुंच गये. उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व इस दल ने 2002 में माउंट बेबी शिवलिंग गढ़वाल, 2009 में माउंट गैंगस्टैंग हिमाचल प्रदेश, 2011 में अनामा शिखर लद्दाख और 2012 में माउंट चांगसेर कांगरी और लांसेर कांगरी लद्दाख में अभियान को सफलता पूर्वक पूरा किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement