Advertisement
माझेरहाट ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू, दो महीने में पूरी तरह से तोड़ दिया जायेगा
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुराने माझेरहाट ब्रिज को तोड़ कर वहां नये सिरे से फ्लाइओवर का निर्माण करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस पर क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है. गुरुवार को माझेरहाट ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया. इसे तोड़ने के लिए मुंबई से […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुराने माझेरहाट ब्रिज को तोड़ कर वहां नये सिरे से फ्लाइओवर का निर्माण करने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री के आदेश के बाद इस पर क्रियान्वयन भी शुरू हो चुका है. गुरुवार को माझेरहाट ब्रिज को तोड़ने का काम शुरू कर दिया गया. इसे तोड़ने के लिए मुंबई से चार जग क्रशर लाया गया है. गुरुवार को राज्य के लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता की उपस्थिति में ब्रिज तोड़ने का काम शुरू हुआ.
इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता ने बताया कि माझेरहाट ब्रिज के क्षतिग्रस्त हिस्से को तोड़ने का जिम्मा मुंबई की एक कंपनी को सौंपा गया है. गुरुवार दोपहर से तोड़ने का काम शुरू हुआ है. एक स्पैन को तोड़ने में सात दिन का समय लगेगा, ऐसे में दो स्पैन को तोड़ने में 14 दिन लगेंगे. पूरे ब्रिज को तोड़ने में लगभग दो महीने का समय लगेगा.
वहीं, रेल लाइन के ऊपर के हिस्से बारे में उन्होंने बताया कि इस संबंध में बुधवार को रेलवे अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी. रेलवे को आश्वस्त किया गया है कि ब्रिज तोड़ने के कार्य से रेलवे की संपत्ति या इसकी परिसेवा पर कोई असर नहीं पड़ेगा. साथ ही रेल लाइन के ऊपर के हिस्से को तोड़ने से पहले रेलवे से अनुमति ली जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement