Advertisement
एबीवीपी कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, आठ गिरफ्तार
कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर स्थित दड़ीभीट हाइस्कूल में छात्र आंदोलन के दौरान दो छात्र नेताओं की मौत के खिलाफ एबीवीपी की ओर से मंगलवार को कॉलेज स्ट्रीट से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला गया. छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय और भाजपा महिला मोर्चा […]
कोलकाता : उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर स्थित दड़ीभीट हाइस्कूल में छात्र आंदोलन के दौरान दो छात्र नेताओं की मौत के खिलाफ एबीवीपी की ओर से मंगलवार को कॉलेज स्ट्रीट से धर्मतल्ला तक जुलूस निकाला गया. छात्रों के इस आंदोलन को समर्थन देने के लिए भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय और भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाकेट चटर्जी भी जुलूस में शामिल हुईं.
धर्मतल्ला पहुंचने पर पुलिस को देखते ही छात्र उग्र हो गये और उन्होंने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की. यही नहीं, मानव शृंखला बनाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस और एबीवीपी कार्यकर्ताओं में झड़प हो गयी. जमकर धक्का-मुक्की और हाथापाई हुई. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर छात्रों को तीतर – बीतर कर दिया. इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आयीं और आठ को पुलिस ने गिरफ्तार किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement