22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज बंद के नाम पर हुड़दंग बर्दाश्त नहीं, 21 डिप्टी कमिश्नर व 71 असिस्टेंट कमिश्नर की रहेगी पैनी नजर

कोलकाता : इस्लामपुर की घटना के विरोध में बुधवार को भाजपा द्वारा आहूत बंगाल बंद के नाम पर किसी भी तरह की हुड़दंग या गुंडागर्दी पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. रोजाना की तरह कामकाज के सिलसिले में घरों से निकले लोगों की सुरक्षा पुलिस का सबसे बड़ा दायित्व है. बंद को लेकर कोलकाता पुलिस ने अपनी […]

कोलकाता : इस्लामपुर की घटना के विरोध में बुधवार को भाजपा द्वारा आहूत बंगाल बंद के नाम पर किसी भी तरह की हुड़दंग या गुंडागर्दी पुलिस बर्दाश्त नहीं करेगी. रोजाना की तरह कामकाज के सिलसिले में घरों से निकले लोगों की सुरक्षा पुलिस का सबसे बड़ा दायित्व है. बंद को लेकर कोलकाता पुलिस ने अपनी रणनीति साफ स्पष्ट कर दी है.
कोलकाता पुलिस के अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (3) सह संयुक्त आयुक्त (मुख्यालय) सुप्रतीम सरकार ने बताया कि बंद के दिन शहर को स्वाभाविक रखने के लिए कोलकाता पुलिस की तरफ से चार हजार अतिरिक्त फोर्स सड़कों पर तैनात रहेगी. पुलिस की तरफ से इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं.
बुधवार को बंद के दिन पूरे महानगर में 21 डिप्टी कमिश्नर व 71 असिस्टेंट कमिश्नर तैनात रहेंगे. उनकी देखरेख में चार हजार अतिरिक्त फोर्स विभिन्न मार्केट प्लेस में, विभिन्न बस स्टैंड, ट्राम डिपो व ऑफिस इलाकों में तैनात रहेंगे. इसके अलावा 25 डिवीजनल मोबाइल यूनिट और 25 हैवी रेडियो फ्लाइंग स्क्वाड (एचआरएफएस) की टीम महानगर में गश्त लगाती रहेंगी. प्रत्येक थाना क्षेत्र में अतिरिक्त फोर्स रिजर्व में रखा जायेगा. यही नहीं सफेद पोशाक में भी पुलिस की टीम सड़कों पर हुड़दंगियों पर नजर रखेगी.
कोलकाता पुलिस की तरफ से साफ कर दिया गया है कि बंद के नाम पर हुड़दंग व गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. कोलकाता पुलिस की तरफ से बुधवार को बंद के दिन आम जनता को किसी परेशानी में पड़ने पर 100 नंबर पर डायल कर मदद लेने को कहा गया है.
ट्रैफिक व्यवस्था को सामान्य रखने के लिए परिवहन विभाग तैयार : मंत्री
कोलकाता : राज्य के परिवहन मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने मंगलवार को फिर आश्वस्त किया कि भाजपा के बंद के मद्देनजर बुधवार को अतिरिक्त सरकारी बसें चलायी जायेंगी. उन्होंने बताया कि अन्य दिन 2100 सरकारी बसें संचालित होती हैं, जबकि बुधवार को 4000 सरकारी बसें चलायी जायेंगी. इसी तरह नदी पार करने के लिए परिवहन विभाग ने 30 के बदले 50 लांच चलाने का निर्णय किया है.
उन्होंने कहा कि बंद के दौरान वाहनों को नुकसान पहुंचने की स्थिति में 75 हजार रुपये का मुआवजा दिया जायेगा. इसके अलावा विभाग की ओर से जारी वाट्सएप नंबर पर भी शिकायत दर्ज करायी जा सकती है. परिवहन विभाग बंद केे दौरान क्षतिग्रस्त होनेवाले वाहनों को छह लाख रुपये की क्षतिपूर्ति देगा.
परिवहन ने कहा कि यदि कोई भी किसी राजनीति प्रभाव से अपनी बसों को नहीं निकालता है, तो ऐसे रूट वाले वाहनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. मंत्री ने कहा कि हम सड़क पर अतिरिक्त बसें उतारेंगे. प्रत्येक जिले में विशेष कंट्रोल रूम खोले गये हैं, जो सुबह पांच से शाम सात बजे तक खुले रहेंगे.
हालात बिगड़े तो जिम्मेवार होगी ममता सरकार : मुकुल
कोलकाता : भाजपा राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य मुकुल राय ने प्रदेश भाजपा दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि छात्रों की हत्या करनेवाली सरकार बंद को विफल करने के लिए षड्यंत्र कर रही है. अपने मंसूबों को कामयाब बनाने के लिए उसने अभी से ही दमन नीति का सहारा लेना शुरू कर दिया है.
ऐसे में अगर कहीं स्थिति बिगड़ती है तो उसकी जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी. उन्होंने कहा कि वे लोग शांतिपूर्ण तरीके से बंद के पक्ष में हैं और लोकतांत्रिक तरीके से बंद को सफल करेंगे. लेकिन विद्यालय में घूसकर छात्रों की हत्या करने वाली निर्मम पुलिस का चेहरा एक बार फिर धर्मतल्ला में दिखा, जहां अपने नेता व साथी की मौत के खिलाफ वाई चैनल पर मानव बंधन कर रहे निरीह और निहत्थे छात्रों पर पुलिस ने जिस तरह से लाठी बरसाई है, वह साबित करता है कि ममता सरकार का प्रशासन बर्बर हो चुका है. ऐसे में स्थिति बिगड़ती है तो जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी.
कोलकाता : प्रदेश भाजपा के आहूत बंगाल बंद को लेकर विभिन्न गैरसरकारी स्कूलों द्वारा पहले से ही छुट्टी की घोषणा करने से नाराज राज्य के शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने कहा कि गैरसरकारी स्कूलों को यह ध्यान में रखना होगा कि यहां पर केंद्र सरकार नहीं है. जो लोग सीबीएससी या आइसीएसइ बोर्ड के स्कूल चलाते हैं, उन्हें यह ध्यान में रखना होगा कि राज्य सरकार छात्रों की सुरक्षा की पूरी जिम्मेवारी ले रही है. किसी भी कीमत पर बंद को प्रशासन सफल नहीं होने देगी.
सब कुछ सामान्य रहेगा. इसके बाद भी कोई स्कूल-काॅलेज बंद रखते हैं, तो उन्हें यह ध्यान रखना होगा कि अन्य दिन की जिम्मेवारी राज्य सरकार नहीं लेगी. इसके अलावा उन्हें यह भी ख्याल रखना होगा कि स्कूल चलाने के लिए एनओसी (अनापत्ति) राज्य सरकार देती है. राज्य की माली हालत पहले से ही खस्ताहाल है. ऐसे में इस तरह के कर्मनाशा बंद से राज्य की हालत खराब होगी. जिसका हर कोई विरोध कर रहा है. ऐसे में उसको सफल करने का कोई प्रयास करेगा, तो उसको कैसे बर्दाश्त किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की नीति किसी भी तरह के हड़ताल और बंद के खिलाफ है. सरकारी और निजी कार्यालय खुलेगे रहेंगे. स्कूल-काॅलेज और शिक्षण संस्थान भी खुले रहेंगे. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी सामान्य रहेगी. क्योंकि आम जनता भाजपा के गलत मंसूबों को जानती है और वह किसी भी कीमत पर बंद नहीं चाहती है. लिहाजा तृणमूल कांग्रेस शांतिपूर्ण ढंग से बंद का विरोध करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें