Advertisement
ब्रिजों के निर्माण व निगरानी को बनेगा ”सेतु निगम”, जिला परिषद व पंचायत अब नहीं करेंगे ब्रिजों का निर्माण
कोलकाता/इटली : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाइओवर गिरने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अब ‘ सेतु निगम ‘ का गठन करने जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इटली में संवाददाताओं से कहा कि अब से राज्य में ब्रिजों का निर्माण, निगरानी व रखरखाव का कार्य सेतु […]
कोलकाता/इटली : राज्य के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लाइओवर गिरने जैसी दुर्घटनाओं को रोकने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने अब ‘ सेतु निगम ‘ का गठन करने जा रही है. सोमवार को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इटली में संवाददाताओं से कहा कि अब से राज्य में ब्रिजों का निर्माण, निगरानी व रखरखाव का कार्य सेतु निगम करेगी.
इस निगम में ब्रिज बनानेवाली कंपनियों दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में सेतु गिरने की घटना के बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी की भी लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. इस सेतु निगम में सरकार के विभिन्न विभागों के साथ विशेषज्ञों को भी रखा जायेगा, जो फ्लाइओवर की स्थिति को लेकर अध्ययन रिपोर्ट पेश करेंगे.
विशेषज्ञों के रिपोर्ट के अनुसार ही राज्य सरकार किसी भी ब्रिज का निर्माण, उसका मरम्मत व रखरखाव करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि वह विदेश दौरे से लौटने के बाद ही इस मुद्दे को लेकर बैठक करेंगी. साथ ही मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कर दिया कि अब से जिला परिषद या पंचायतों किसी भी ब्रिज का निर्माण नहीं कर सकती. अब तक जिला परिषद व पंचायत समितियां भी अपने स्तर से ब्रिजों का निर्माण करती थी, लेकिन आगे से ऐसा नहीं होगा.
जांच कमेटी का गठन
दक्षिण 24 परगना जिले के काकद्वीप में निर्माणाधीन ब्रिज गिरने के घटना की जांच के लिए सुंदरवन विकास मंत्री मंटूराम पखीरा ने विशेष कमेटी का गठन किया और कमेटी को जल्द से जल्द रिपोर्ट पेश करने का आदेश दिया है. इस संबंध में उन्होंने कहा कि किन कारणों से ब्रिज गिरा है, इसकी जांच कर रही है.
इटली के उद्याेगपतियों को बंगाल में निवेश का न्यौता
कोलकाता/इटली. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को इटली के मिलान शहर में उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए उनसे राज्य में निवेश करने का न्यौता दिया. इस मौके पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इटली के निवेशकों से कहा कि बंगाल का मतलब अब बिजनेस हो गया है. बंगाल में निवेश की अपार संभावनाएं हैं.
बंगाल में आधारभूत संरचना, विनिर्माण, डिजाइन व नवाचार, आइसीटी, चमड़ा उद्योग, टेक्सटाइल, खाद्य प्रसंस्करण, पर्यटन व ऑटोमोबाइल कई ऐसे सेक्टर हैं, जहां निवेश किया जा रहा है. गौरतलब है कि सोमवार को इटली के मिलान शहर में एसोलोमबार्डा, इटालियन ट्रेड कमीशन, फिक्की व पश्चिम बंगाल सरकार की ओर से बिजनेस मीट का आयोजन किया गया था.
इस मौके पर मुख्यमंत्री ने उद्योगपतियों को संबोधित करते हुए कहा कि इटली और पश्चिम बंगाल में कई समानताएं हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल का मतलब बिजनेस है, उद्योगों के लिए बेहतर आधारभूत सुविधाओं के साथ हम कुशल मजदूर और कृषि में भी अग्र्रणी हैं, राज्य का विकास दर देश में सबसे बेहतर है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल अपनी महत्वपूर्ण भौगोलिक स्थिति के कारण दक्षिण-पूर्वी एशियाई देशों नेपाल, भूटान और बांग्लादेश के साथ -साथ उत्तरी-पूर्वी राज्यों और पूर्वी राज्यों का भी प्रवेेशद्वार है.
उन्होंने कहा कि उद्योगों को बिजली की आवश्यकता है. हम बिजली दे सकते हैं. हमारे पास अपने भूमि बैंक, भूमि के नक्शे और भूमि प्रयोग की नीति है. लघु एवं मध्यम स्तर के उद्योगों में हम प्रथम स्थान पर हैं. हम ई-गर्वनेंस, ई-टेंडरिंग और इज ऑफ डूइंग बिजनेस में प्रथम स्थान पर हैं. इस मौके पर राज्य के वित्त मंत्री डॉ अमित मित्रा ने भी राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारियां दीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement