23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हावड़ा में 18 फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमा पर रोक

हावड़ा : दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 18 फीट से अधिक ऊंची नहीं होगी. प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने पर पलटने का डर बना रहता है. इसके अलावा विसर्जन के दौरान परेशानी होती है. प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने से विर्सजन में हाइ टेंशन तार से स्पर्श होने का भी खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटना […]

हावड़ा : दुर्गा प्रतिमा की ऊंचाई 18 फीट से अधिक ऊंची नहीं होगी. प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने पर पलटने का डर बना रहता है. इसके अलावा विसर्जन के दौरान परेशानी होती है. प्रतिमा की ऊंचाई अधिक होने से विर्सजन में हाइ टेंशन तार से स्पर्श होने का भी खतरा बना रहता है, जिससे दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है. इसलिए 18 फीट से ऊंची दुर्गा प्रतिमा के निर्माण पर रोक लगा दी गयी है.
यह जानकारी हावड़ा सिटी के पुलिस आयुक्त डॉ तन्मय राय चौधरी ने कहीं. इसके अलावा उन्होंने जबरन चंदा लेनेवाले क्लब के सदस्यों पर पुलिस सख्ती से पेश आने की भी बात कही. शरत सदन में आयोजित एक कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त ने पूजा आयोजकों को चेतावनी देते हुए कहा कि जबरन चंदा लेने की शिकायत मिलने के साथ ही पुलिस कार्रवाइ करेगी.
वाहनों को रोककर चंदा लेनेवाले भी बख्शे नहीं जायेंगे. उन्होंने कहा कि पूजा आयोजक पुलिस की ओर से जारी नियमों का पालन करें, ताकि श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा.
शहर में पूजा की संख्या कुल 752 है. दक्षिण हावड़ा में 422 और उत्तर हावड़ा में 330 कमेटिया हैं. इसके अलावा कई छोटा पूजा भी हैं. डॉ राय चाैधरी ने विसर्जन के दाैरान डीजे बजाने पर पूरी तरह रोक लगायी है. साथ ही विसर्जन के लिए 19, 20 आैर 21 अक्तूबर की तिथि तय की है. विर्सजन की अंतिम तारीख 21 अक्तूबर होगी.
इसके लिए पूजा आयोजकों को स्थानीय पुलिस से अनुमति लेनी होगी. विसर्जन शहर के 12 घाटों पर होगा. वहीं डीसी आरएन बनर्जी ने कहा कि सभी तरह के लाइसेंस के लिए एक खिड़की खोली जायेगी. खिड़की से मिलनेवाले फार्म को पांच अक्टूबर तक जमा करना होगा. फार्म 24-28 सितंबर तक उपलब्ध रहेगा.
कार्यक्रम में शामिल मंत्री अरूप राय ने सभी पूजा आयोजकों से शांति और सौहार्द के साथ पूजा के आयोजन की अपील की है. दमकल विभाग के अधिकारी सव्यसाची चट्टोपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार पूजा आयोजकों को फायर लाइसेंस के लिए अब कोई शुल्क नहीं देना पड़ेगा. इस मौके पर बेलूरमठ के स्वामी गहमानंद जी महाराज, डिप्टी मेयर मिनती अधिकारी, चेयरमैन अरविंद गुहा, विधायक जोटू लाहिड़ी सहित हावड़ा सिटी पुलिस के कई अधिकारी, बिजली विभाग, दमकल विभाग, प्रदूषण कंट्रोल विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें