खड़गपुर : भारत जाकात मांझी परगना महल की ओर से अलचिकी और संथाली भाषा को सरकारी मान्यता सहित नौ मांगों को लेकर किये गये रेल अवरोध को लेकर सोमवार की शाम को यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा.
गाड़ियों को रोके जाने व परेशानी से क्षुब्ध यात्रियों ने शाम को बेलदा स्टेशन में तोड़फोड़ की तथा बुकिंग स्टेशन में आग लगा दी. परिस्थिति को काबू करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल के जवानों ने लाठीचार्ज किया और स्थिति को नियंत्रित में लाया. फिलहाल स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है.