Advertisement
बागड़ी मार्केट अग्निकांड : बीत गये एक सप्ताह पर नहीं मिले आरोपी, आरोपियों के खिलाफ वारंट व लुकआउट नोटिस जारी करने के बावजूद नहीं मिल रहा सुराग
कोलकाता : बागड़ी मार्केट में गत शनिवार को लगी अग्निकांड के एक सप्ताह बीतने के बाद अब तक बागड़ी एस्टेट से जुड़े आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग द्वारा बागड़ी एस्टेट के निदेशक राधा बागड़ी, वरुण राज बागड़ी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार कोठारी के खिलाफ […]
कोलकाता : बागड़ी मार्केट में गत शनिवार को लगी अग्निकांड के एक सप्ताह बीतने के बाद अब तक बागड़ी एस्टेट से जुड़े आरोपी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक दमकल विभाग द्वारा बागड़ी एस्टेट के निदेशक राधा बागड़ी, वरुण राज बागड़ी और मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार कोठारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करने के बाद तीनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट व लुक आउट नोटिस जारी करने के बावजूद पुलिस को इनके बारे में खबर नहीं मिल पा रही है. पुलिस अब इन तीनों को पकड़ने के लिए उनकी तस्वीर जारी करने की तैयारी में हैं.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि देश के विभिन्न राज्यों में वहां की स्थानीय पुलिस को तीनों की तस्वीर भेजी जायेगी. साथ ही कोलकाता व बंगाल के प्रत्येक थाने में इनकी तस्वीर भेजकर तीनों को तलाशने की कोशिश की जायेगी. जिससे उनके बारे में कोई भी सुराग पुलिस के हाथ लग सके.
एआरएस ने मुखबिरों को किया सक्रिय
बड़ाबाजार थाने की पुलिस के अलावा लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम ने भी अपने मुखबिरों को सक्रिय कर दिया है, जिससे कोई भी सुराग या जानकारी पुलिस के हाथ लग सके. पुलिस का दावा है कि जल्द उन्हें निदेशकों को पकड़ने में सफलता मिलेगी.
वहीं, इस घटना के एक सप्ताह बीतने के बाद कुछ दुकानदारों ने मार्केट को फिर से खुलने तक अपना आशियाना बदल दिया है. वे दूसरे जगहों में दुकान खोलकर अपना धंधा शुरू किये हैं. वहीं, कुछ दुकानदार जिन्हें ज्यादा नुकसान हुआ, वह नये आशियाना बसाने की तलाश में हैं, जबकि कुछ मार्केट के फिर से खुलने का इंतजार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement