19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज अचानक धंसा, यातायात बंद

रोजाना ब्रिज से गुजरनेवाले यात्रियों का दावा घटनास्थल पर पहुंचे कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के ‘टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज’ में शनिवार को अचानक हल्का का धंसान देखने को मिला. ऐसा दावा ब्रिज से गुजरनेवाले यात्रियों ने किया है. घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग […]

रोजाना ब्रिज से गुजरनेवाले यात्रियों का दावा
घटनास्थल पर पहुंचे कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग के अधिकारी
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता के ‘टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज’ में शनिवार को अचानक हल्का का धंसान देखने को मिला. ऐसा दावा ब्रिज से गुजरनेवाले यात्रियों ने किया है. घटना की सूचना मिलते ही कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गये. पूरे ब्रिज की जांच की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, शनिवार को टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज अचानक धंसा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद कोलकाता पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्रभावित क्षेत्र से वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दी. कोलकाता पुलिस व लोक निर्माण विभाग ने ब्रिज की जांच शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, टॉलीगंज-करुणामयी ब्रिज के एक्सपेंशन ज्वाइंट में समस्या देखी गयी है.
शाम को अचानक से ब्रिज में इस प्रकार की घटना होने के बाद वहां यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई. एक तरफ के रास्ते को पूरी तरह बंद कर दिया गया. लोगों का आरोप है कि सेतु की रेलिंग पूरी तरह से टूट चुकी है और ब्रिज से जब वाहन गुजरते हैं तो फ्लाइआेवर पूरी तरह से कांप उठता है.
उधर, पूरी जांच के बाद ही ब्रिज पर यातायात व्यवस्था को लेकर अंतिम निर्णय लिया जायेगा.गौरतलब है कि 4 सितंबर को माझेरहाट ब्रिज का एक हिस्सा धराशायी हो गया था, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य जख्मी हो गये. शहर अभी इस हादसे से उबर भी नहीं सका है कि टालीगंज-करुणामयी ब्रिज का मामला सामने आ गया है.
चिंगड़ीघाटा फ्लाइओवर के नक्शे में ही त्रुटि : मंत्री
कोलकाता : शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने शनिवार को महानगर के तीन फ्लाइआेवर का दौरा कर उसकी वास्तविक स्थिति का जायजा लिया. शनिवार को शहरी विकास मंत्री ने अरविंद सेतु, उल्टाडांगा फ्लाइओवर व चिंगड़ीघाटा फ्लाइआेवर का दौरा किया. चिंगड़ीघाटा फ्लाइओवर की स्थिति देख कर मंत्री भी दंग रह गये. उन्होंने कहा कि चिंगड़ीघाटा फ्लाइओवर के डिजाइन यानी नक्शे में ही त्रुटि है.
इसलिए किसी भी तरह की दुर्घटना से बचने के लिए यहां भारी वाहनों को नियंत्रित किया जायेगा. नक्शे में त्रुटि के लिए उन्होंने पूर्व वाममोर्चा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि पूर्व सरकार के कार्यकाल के दौरान हिडको ने इस फ्लाइओवर का निर्माण किया था. इस फ्लाइओवर के नक्शे की मंजूरी चेयरमैन गौतम देव ने दी थी.
फ्लाइओवर के टर्निंग प्वाइंट पर नक्शे में त्रुटि है, इसलिए यहां कभी भी कोई दुर्घटना हो सकती है. उन्होंने कहा कि दो नये पिलर बना कर ब्रिज को और भी मजबूती देनी होगी. हालांकि, ब्रिज तोड़ा नहीं जायेगा. केएमडीए को फ्लाइओवर का फिर से नक्शा तैयार करने को कहा गया है और जहां भी जरूरत होगी, वहां फ्लाइओवर की मरम्मत की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें