19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फ्लाइओवर निर्माण कंपनी को 25 वर्षों तक करना होगा रखरखाव

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को कहा कि फ्लाइओवर का निर्माण करनेवाली कंपनी को ही 25 वर्षों तक उसका रखरखाव करना होगा. सिर्फ यही नहीं, जिन कंपनियों ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने से पहले केएमडीए क्षेत्र में फ्लाइओवर का निर्माण किया है, उनको भी उन ब्रिजों […]

कोलकाता : राज्य के शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम ने गुरुवार को कहा कि फ्लाइओवर का निर्माण करनेवाली कंपनी को ही 25 वर्षों तक उसका रखरखाव करना होगा. सिर्फ यही नहीं, जिन कंपनियों ने तृणमूल कांग्रेस सरकार के सत्ता में आने से पहले केएमडीए क्षेत्र में फ्लाइओवर का निर्माण किया है, उनको भी उन ब्रिजों की स्थिति की जांच करनी होगी और जरूरत होने पर उसकी मरम्मत भी करनी होगी.
इसके लिए जो भी खर्च होगा, उसका वहन राज्य सरकार करेगी. मंत्री ने कहा कि फ्लाइओवर का निर्माण करनेवाली कंपनियों को उसके रखरखाव का भी दायित्व लेना होगा, हालांकि जो भी खर्च होगा, वह राज्य सरकार उक्त कंपनी को दे देगी. शहरी विकास मंत्री ने उल्टाडांगा ब्रिज का उदाहरण देते हुए कहा कि वर्ष 2011 के विधानसभा चुनाव के ठीक पहले वाममोरचा कार्यकाल के दौरान उल्टाडांगा ब्रिज का उद्घाटन किया गया था.
इस ब्रिज का निर्माण मैकिंटोश बर्न कंपनी ने किया था. बुधवार को उन्होंने कंपनी के मुख्य महाप्रबंधक सुमितभा घोष को ब्रिज के रखरखाव व मरम्मत की जिम्मेदारी लेने का निर्देश दिया. उन्हाेंने कहा कि अगर कंपनी चाहे तो विशेषज्ञों को भी इसमें शामिल कर, उनके सुझाव पर ब्रिजों की मरम्मत करे. इसके लिए जो भी खर्च होगा, वह राज्य सरकार देगी. मंत्री ने दावा करते हुए कहा कि राज्य में वाममोरचा के 34 वर्षों के कार्यकाल के दौरान किसी भी फ्लाइओवर या ब्रिज की कभी मरम्मत नहीं की गई, जिसकी वजह से आज ब्रिजों की स्थिति खस्ता हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें