Advertisement
लुकआउट नोटिस जारी करने का आवेदन
कोलकाता : बागड़ी मार्केट अग्निकांड के बाद बागड़ी एस्टेट के दो निदेशक व एक अधिकारी की लगातार तलाश करने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. तीनों आरोपी देश छोड़कर ना भाग सके, इसके लिए तीनों के खिलाफ अब लुक आउट नोटिस जारी करने का आवेदन गुरुवार को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने […]
कोलकाता : बागड़ी मार्केट अग्निकांड के बाद बागड़ी एस्टेट के दो निदेशक व एक अधिकारी की लगातार तलाश करने के बावजूद पुलिस के हाथ अब तक खाली हैं. तीनों आरोपी देश छोड़कर ना भाग सके, इसके लिए तीनों के खिलाफ अब लुक आउट नोटिस जारी करने का आवेदन गुरुवार को बड़ाबाजार थाने की पुलिस ने बैंकशाल अदालत में किया.
इस पर अदालत का निर्देश आना बाकी है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को बागड़ी एस्टेट के निदेशक राधा बागड़ी व वरुण राज बागड़ी के अलावा मुख्य कार्यकारी अधिकारी कृष्ण कुमार कोठारी के खिलाफ अदालत के निर्देश पर वारंट जारी किया गया था. इसके बाद बड़ाबाजार के अलावा लालबाजार के एंटी राउडी स्क्वाड (एआरएस) की टीम लगातार आरोपियों को पकड़ने के लिए छापेमारी कर रही है, लेकिन तीनों का कोई पता नहीं चल रहा.
अब अदालत का निर्देश मिलने के बाद तीनों के खिलाफ पुलिस लुक आउट नोटिश जारी करेगी, जिसके बाद तीनों के लिए देश छोड़कर विदेश भागने का रास्ता भी बंद हो जायेगा. ज्ञात हो कि कैनिंग स्ट्रीट स्थित बागड़ी मार्केट में शनिवार देर रात को भयावह आग लग गयी थी. इस घटना के बाद दमकल विभाग की तरफ से मार्केट में अग्निशमन व्यवस्था में लापरवाही बरतने के खिलाफ दो निदेशक व एक अधिकारी के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी गयी थी.
बागड़ी को लेकर निगम में बैठक सोमवार को
कोलकाता. आग से बागड़ी मार्केट की इमारत को काफी क्षति पहुंची है. इस स्थिति में इमारत की मजबूती की जांच की जा रही है. इस बीच कोलकाता नगर निगम में सोमवार को बैठक होने की संभावना है. इस बैठक में बागड़ी की इमारत के भविष्य को लेकर चर्चा की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement