25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम के समर्थन में आये सांसद अबू हासेम खान, मुख्यमंत्री के विदेश दौरे को बताया सही कदम

मालदा : राज्य में कांग्रेस की सांगठनिक ताकत दिनों दिन कम होने से कई कांग्रेसी दिग्गज सत्ता पक्ष की तरफदारी करते हुए सामने आ रहे हैं. खासतौर पर मालदा का कोतवाली परिवार गाहे-बगाहे ऐसे संकेत देता आ रहा है, जिससे लगता है कि इनका तृणमूल कांग्रेस के साथ कुछ अंदरुनी सहमति बन गई है. मंगलवार […]

मालदा : राज्य में कांग्रेस की सांगठनिक ताकत दिनों दिन कम होने से कई कांग्रेसी दिग्गज सत्ता पक्ष की तरफदारी करते हुए सामने आ रहे हैं. खासतौर पर मालदा का कोतवाली परिवार गाहे-बगाहे ऐसे संकेत देता आ रहा है, जिससे लगता है कि इनका तृणमूल कांग्रेस के साथ कुछ अंदरुनी सहमति बन गई है.
मंगलवार को दक्षिण मालदा से सांसद अबू हासेम खान चौधरी उर्फ डालू ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विदेश दौरे का स्वागत करते हुए कहा है कि इस विदेश दौरे से बंगाल में पूंजी निवेश को बल मिलेगा. उन्होंने आरोप लगाया कि वामफ्रंट के कार्यकाल में राज्य की कार्यसंस्कृति बहुत ही नीचे चली गई थी. नतीजतन राज्य से पूंजीपतियों का बड़े स्तर पर पलायन हुआ.
आज हालात यह है कि राज्य के कई कल-कारखाने या तो बंद हो चुके हैं या अन्य राज्यों में स्थानांतरित हो गये हैं. मुख्यमंत्री राज्य को फिर से कार्यसंस्कृति के अनुकूल बनाने का काम कर रही हैं. कांग्रेसी सांसद के इस बयान का राजनैतिक निहितार्थ लगाया जाना मुश्किल नहीं है.
उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व कांग्रेस की जिलाध्यक्ष और उत्तर मालदा से सांसद मौसम बेनजीर नूर ने भी पंचायत बोर्ड गठन को लेकर तृणमूल कांग्रेस को समर्थन देने की बात घोषित कर चुकी हैं. अब दूसरे सांसद ने भी मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की सरकार के औचित्य पर मोहर लगा दी है. उन्होंने कहा कि राज्य में बेरोजगारी की समस्या के समाधान के लिए कल-कारखानों की बेहद जरूरत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें