Advertisement
जर्मनी व इटली दौरे पर गयीं सीएम
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को जर्मनी और इटली की 12 दिन की यात्रा पर रवाना हो गयीं. इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के लिए अधिक निवेश को आकर्षित करना है. अधिकारियों ने बताया कि ममता के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री अमित मित्रा, वित्त सचिव एच के द्विवेदी और मुख्य सचिव मलय दे […]
कोलकाता : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को जर्मनी और इटली की 12 दिन की यात्रा पर रवाना हो गयीं. इस यात्रा का उद्देश्य प्रदेश के लिए अधिक निवेश को आकर्षित करना है. अधिकारियों ने बताया कि ममता के साथ प्रदेश के वित्त मंत्री अमित मित्रा, वित्त सचिव एच के द्विवेदी और मुख्य सचिव मलय दे सुबह करीब 9 बजकर 45 मिनट पर फ्रेंकफर्ट और मिलान के लिए रवाना हुए.
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के 28 सितंबर को वापस लौटने की उम्मीद है. ममता ने कहा कि उन्हें दो यूरोपीय देशों के उद्योगपतियों, व्यावसायियों और सरकार द्वारा आमंत्रित किया गया है. इस साल बंगाल ग्लोबल समिट के दौरान इन देशों के गणमान्य लोगों ने प्रदेश का दौरा किया था.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय अड्डे पर संवाददाताओं से उन्होंने कहा कि वह फ्रेंकफर्ट और मिलान जा रही हैं ताकि प्रदेश में अधिक व्यापार और उद्योग के लिए रास्ते बन सकें. ‘‘हमारी फ्रेंकफर्ट और मिलान में दो बैठकें हैं. सुश्री बनर्जी ने बागड़ी मार्केट अग्निकांड पर कहा कि उन्हें घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
उन्होंने कहा : इमारत में कोई नहीं फंसा है. किसी के मरने या घायल होने की कोई सूचना भी हमें नहीं मिली है. कदम उठाए जा रहे हैं. आग पर जल्द काबू पा लिया जायेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके विदेश में रहने तक राज्य में किसी भी आपात स्थिति या प्राकृतिक आपदा से निपटने के लिए दो समितियां पहले ही गठित कर दी गयी हैं.
उन्होंने कहा कि समितियों में मंत्री और वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी शामिल हैं. मुख्यमंत्री ने कहा : मैं और मुख्य सचिव फोन पर हर समय उपलब्ध रहेंगे. ये दोनों समितियां किसी भी आपातकालीन स्थिति को देखेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement