Advertisement
रेल को साफ रखने को जानता हुई जागरूक : जीएम
कोलकाता : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले चार सालों में भारतीय रेलवे में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा का असर दिखने लगा है, अब जनता खुद जागरुक हो गई है. सौ प्रतिशत तो नहीं लेकिन ज्यादातर लोग ट्रेनों व प्लेटफॉर्म को अपने घर जैसा मानने लगे हैं. खाने-पीने […]
कोलकाता : स्वच्छ रेल, स्वच्छ भारत अभियान के तहत पिछले चार सालों में भारतीय रेलवे में अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित हो रहे स्वच्छता पखवाड़ा का असर दिखने लगा है, अब जनता खुद जागरुक हो गई है. सौ प्रतिशत तो नहीं लेकिन ज्यादातर लोग ट्रेनों व प्लेटफॉर्म को अपने घर जैसा मानने लगे हैं.
खाने-पीने के बाद बोतलों व रैपर्स को जहां-तहां नहीं बल्कि उसे कुड़ेदान में ही डालते हैं. उक्त बातें पूर्व रेलवे के महाप्रबंधक हरींद्र राव ने कहीं. पूर्व रेलवे मुख्यालय फेयरली प्लेस में आयोजित स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े की शुरूआत करते हुए महाप्रबंधक ने कहा कि स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने में मीडिया का काफी अहम रोल रहा है. मीडिया के माध्यम से यह अभियान जन-जन तक पहुंच पाया है. 15 सितंबर से शुरू हुआ स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा 2 अक्टूबर तक चलेगा.
इस दौरान स्वच्छता से संबंधित कई कार्यक्रमों का आयोजन रेलवे मुख्यालय, मंडल मुख्यालय, स्टेशनों, ट्रेनों, रेलवे कॉलोनियों और वर्कशॉप में आयोजित किया जाएगा. सभी रेलवे अधिकारी एक दिन अपने कार्यालय की साफ-सफाई करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम से पहले पूर्व रेलवे के न्यू कांफ्रेस हॉल में वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से दिल्ली में आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रधानमंत्री का संबोधन का सीधा प्रसारण दिखाया गया.
इसके बाद मुख्यालय में स्वच्छता अभियान के शुरूआत के बाद हावड़ा स्टेशन पर आयोजित स्वच्छता अभियान में अपर महाप्रबंधक सुचित्तो कु. दास, प्रधान मुख्य यांत्रिक अभियंता रजनीश अरोड़ा, प्रधान मुख्य वित्त सलाहकार ओम प्रकाश, प्रधान मुख्य अभियंता मोहनलाल, महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त विनोद कुमार ढांका, मंडल प्रबंधक हावड़ा मन्नु गोयल, अपर मंडल प्रबंधक सुमित नरूला, डीजीएम एसके श्रीवास्तव, सचिव महाप्रबंधक सौभिक सेनगुप्ता, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी रवि महापात्रा, वरिष्ठ वाणिज्यीक प्रबंधक हावड़ा जी सी प्रधान और वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त हावड़ा रजनीश त्रिपाठी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व रेलवे की सांस्कृतिक टीम ने नुक्कड़ नाटक नई दिशाएं का मंचन कर स्वच्छता का संदेश दिया.
जीएम ने पौधा रोपण किया
स्वच्छता पखवाड़ा के तहत शनिवार को पूर्व रेलवे मुख्यालय में महाप्रबंधक हरीन्द्र राव ने पौधारोपण भी किया. इस दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे कर्मियों से आग्रह किया की रेलवे एरिया में अधिक से अधिक पौधरोपण कर के रेलवे परिसर को हरा-भरा बनाने का प्रयास करें. गुरुवार को हावड़ा, सियालदह, आसनसोल और मालदा मंडल के साथ कांचरापाड़ा, जमालपुर तथा लिलुआ रेलवे वर्कशाप में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. गौरतलब है कि पूर्व रेलवे द्वारा जहां स्वच्छता पखवाड़ा के प्रथम दिन दो हजार पौधा रोपण किया वहीं आने वाले दिनों में दो लाख पौधारोपण करने की योजना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement