23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रानीगंज में 19 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा टाउन हॉल

पीडब्ल्यूडी, खेल-संस्कृति मंत्री अरूप विश्वास ने किया इसका शिलान्यास मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया जनता और विकास की हिमायती रानीगंज : लोक निर्माण विभाग तथा क्रीड़ा व संस्कृति विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने गुरुवार को रानीगंज चेंबर कार्यालय में व्यवसायियों को संबोधित किया तथा 19 करोड़ की लागत से बननेवाले प्रिंस द्वारकानाथ टैगोर टाउन […]

पीडब्ल्यूडी, खेल-संस्कृति मंत्री अरूप विश्वास ने किया इसका शिलान्यास
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को बताया जनता और विकास की हिमायती
रानीगंज : लोक निर्माण विभाग तथा क्रीड़ा व संस्कृति विभाग के मंत्री अरूप विश्वास ने गुरुवार को रानीगंज चेंबर कार्यालय में व्यवसायियों को संबोधित किया तथा 19 करोड़ की लागत से बननेवाले प्रिंस द्वारकानाथ टैगोर टाउन हॉल का शिलान्यास किया. मेयर जितेन्द्र तिवारी, दुगार्पुर के मेयर दिलीप अगस्ती, विधायक विश्वनाथ पाड़ियाल, जिलाशासक शंशाक सेठ्ठी, पुलिस आयुक्त एलएन मीणा, पूर्व विधायक सोहराब अली आदि उपस्थित थे.
मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि राज्य में तेजी से विकास हो रहा है. काम की बदौलत ही पिछली कतार से बाहर निकल कर राज्य देश में अग्रणी भूमिका में है. कोयलांचल-शिल्पांचल के विकास के लिए सरकार वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि मन की बात करके लोगों को गुमराह करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रूप से आगे बढ़ रहे हैं, झूठे आश्वासन से काम नहीं चलता. बल्कि भूखे को पेट में भात चाहिए.
टाउन हॉल में एक हजार लोगों के बैठने की जगह होगी
श्री विश्वास ने कहा: नोटबंदी से क्या लाभ हुआ? कतारों में 150 लोग मारे गये. इसकी जिम्मेदारी मोदी सरकार को लेनी होगी. मात्र धर्म के नाम पर उन्माद पहुंचाकर राजनीति राज्य में नहीं चलेगी. उन्होंने कहा कि टाउन हॉल का निर्माण डेढ़ वर्ष में पूरा होगा. इसमें एक हजार लोगों के बैठने की क्षमता होगी. संचालन निगम सचिव खुर्शीद कादरी ने किया.
केएनयू के कुलपति डॉ साधन चकवर्ती, डॉ रामदुलाल बसु, रामकृष्ण मिशन के स्वामी सोमत्मानंद महाराज आदि ने संबोधित किया. एक हजार बाइक चालकों को हेलमेट तथा चार हजार जरूरतमंदों में वस्त्र वितरण किया गया. संचालन बोरो चेयरमैन संगीता शारदा ने किया. दूसरी ओर रानीगंज चेंबर अपने डायमंड जुबली वर्ष में मंत्री श्री विश्वास को सम्मानित किया तथा व्यवसायियों की विभिन्न समस्याओं से उन्हें अवगत कराया.
मंत्री श्री विश्वास ने कहा कि 19 को राज्य मुख्यालय में चेंबर शिष्टमंडल के साथ सचिव स्तरीय वार्ता होगी, जिसमें इनका समाधान किया जायेगा. नगर निगम चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी, चेंबर अध्यक्ष संदीप भालोटिया, टैक्स विभाग चेयरमैन अशोक सर्राफ प्रमुख रूप से उपस्थित थे. विभिन्न संस्थाओं ने भी मंत्री को सम्मानित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें