Advertisement
माझेरहाट ब्रिज हादसा : पीडब्ल्यूडी ने पुलिस को सौंपे सभी सवालों के जवाब
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज टूटने की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने ब्रिज की मरम्मत व इसकी देखरेख से जुड़ी संस्था पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर ब्रिज से जुड़े सभी सवालों के जवाब मांगे थे. गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की तरफ से कागजातों के जरिये कोलकाता […]
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज टूटने की घटना की जांच के सिलसिले में कोलकाता पुलिस द्वारा गठित स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (सीट) के सदस्यों ने ब्रिज की मरम्मत व इसकी देखरेख से जुड़ी संस्था पीडब्ल्यूडी को पत्र भेजकर ब्रिज से जुड़े सभी सवालों के जवाब मांगे थे.
गुरुवार को पीडब्ल्यूडी की तरफ से कागजातों के जरिये कोलकाता पुलिस को सवालों के जवाब सौंप दिये गये. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें सवालों के जवाब भेजे गये हैं. काफी सारे कागजात भी पुलिस के पास आये हैं. सभी कागजातों को पढ़ने के बाद पुलिस आगे की जांच करेगी.
मेट्रो रेल प्रोजेक्ट काे लेकर भी मांगे गये थे जवाब
वहीं माझेरहाट ब्रिज के पास चल रहे मेट्रो रेलवे के प्रोजेक्ट को लेकर कोलकाता पुलिस ने मेट्रो रेलवे से भी कुछ सवालों के जवाब मांगे थे. जिसमें मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए खंभे लगाने, ब्रिज में इस्तेमाल मैटेरियल इत्यादि थे. इनमें कुछ सवालों के जवाब व कागजात मेट्रो की तरफ से पुलिस को सौंपा गया है और बाकी सवालों के जवाब जल्द मिलने की बात कही गयी है.
क्या कहा मेट्रो रेल प्रबंधन ने :
मेट्रो रेलवे प्रबंधन की तरफ से यह भी कहा गया है कि माझेरहाट ब्रिज के पास चल रहे मेट्रो प्रोजेक्ट का काम शुरू होने के पहले पीडब्ल्यूडी की तरफ से उन्हें नो आब्जेक्शन सर्टिफिकेट (एनओसी) दिया गया था. इस सर्टिफिकेट की एक कॉपी पुलिस को भेजी गयी है. पुलिस सभी की जांच कर रही है.
इधर ब्रिज टूटने की घटना की जांच को लेकर सीट के सदस्य प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि सिर्फ आइआइटी खड़गपुर ही नहीं, कई अन्य संस्थाओं से भी ब्रिज टूटने के पीछे की घटना की जांच कराने का निर्णय लिया गया है. इसमें एक संस्था ब्रिज कंस्ट्रक्शन ऑफ इंडिया कंपनी भी शामिल है. पुलिस जल्द अपनी जांच पूरी करने की कोशिश कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement