21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : 2030 तक हमारा देश वैज्ञानिक रूप से शीर्ष पर होगा : हर्षवर्द्धन

हर्षवर्द्धन ने वैज्ञानिकों से लीक से हटकर सोचने का आह्वान किया कोलकाता : हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2030 तक देश को वैज्ञानिक रूप से उन्नत तीन शीर्ष देशों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा. मैं चाहता हूं. हमारे देश के युवा वैज्ञानिक प्रधानमंत्री के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकजुट हो जाए. हमने 2017 […]

हर्षवर्द्धन ने वैज्ञानिकों से लीक से हटकर सोचने का आह्वान किया
कोलकाता : हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2030 तक देश को वैज्ञानिक रूप से उन्नत तीन शीर्ष देशों में पहुंचाने का लक्ष्य रखा. मैं चाहता हूं. हमारे देश के युवा वैज्ञानिक प्रधानमंत्री के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए एकजुट हो जाए.
हमने 2017 में 104 उपग्रहों को कक्षा में पहुंचा कर अंतरिक्ष अनुसंधान के क्षेत्र में लंबी छलांग लगायी है. हम 2019 में चंद्रयान द्वितीय शुरू कर रहे हैं. नैनो प्रौद्योगिकी में हमारा देश दुनिया का तीसरा सबसे श्रेष्ठ देश है. वैज्ञानिक प्रकाशनों में भारत ने वैश्विक चार फीसदी के मुकाबले 14 फीसद की वृद्धिदर हासिल की है. समुद्रविज्ञान में अमेरिका, ब्रिटेन और जापान के बाद भारत का नंबर आता है. उक्त बातेें केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी डॉ हर्षवर्द्धन ने कहीं.
इंडियन एसोसिएशन फोर कल्टीवेशन ऑफ साइंस में श्यामा प्रसाद मुखर्जी एडवांस्ड रिसर्च एंड ट्रेनिंग सेंटर की आधारशिला रखते हुए केंद्रीय मंत्री ने युवा वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि आप देश के भविष्य हैं और आपकी मेहनत व लीक से हटकर सोचने की शक्ति से ही प्रधानमंत्री का सपना पुरा हो सकता है.
हमारे वैज्ञानिक समुदाय, लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए अनुसंधान जारी रखना चाहिए. भू विज्ञान, पर्यावरण वन एवं जलवायु परिर्वन मंत्रालय का भी कामकाज संभाल रहे हर्षवर्द्धन ने कहा मोदी के नेतृत्व में पिछले चाल सालों में हमारा वैज्ञानिक समुदाय अपने कामों से लोगों की दिनचर्या की आम समस्याओं को हल करने में जुटा है.
उन्होंने कहा हमें विद्यार्थियों और युवा पीढ़ी के बीच विज्ञान को लोकप्रिय बनाने की जरुरत है. हर्षवर्द्धन ने कहा आज के युवा वैज्ञानिकों को यह पता होना चाहिए कि पहले के महान वैज्ञानिकों ने बिना किसी ज्यादा सुविधाओं के काम किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें