Advertisement
कोलकाता : दुर्गापूजा को रोशन करने के लिए सीईएससी तैयार
कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह की महानगर व आस-पास के जिलों में बिजली उत्पादन व आपूर्ति करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने दुर्गापूजा को रोशन करने के लिए तैयार है. गुरुवार को कंपनी के उपाध्यक्ष (वितरण सेवाएं) अभिजीत घोष ने सीईएससी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस बार साल […]
कोलकाता : आरपी-संजीव गोयनका समूह की महानगर व आस-पास के जिलों में बिजली उत्पादन व आपूर्ति करनेवाली कंपनी सीईएससी लिमिटेड ने दुर्गापूजा को रोशन करने के लिए तैयार है. गुरुवार को कंपनी के उपाध्यक्ष (वितरण सेवाएं) अभिजीत घोष ने सीईएससी मुख्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि इस बार साल 2017 की तुलना में ज्यादा पूजा आयोजनकर्ताओं से बिजली संयोग के लिए आवेदन मिलने की संभावना है.
गत वर्ष सीईएससी को 4,163 आवेदन मिले थे. इस बार भी पूजा आयोजनकर्ताओं की सुविधा के लिए सिंगल विंडो सिस्टम की शुरुआत की जाएगी, जहां सीईएससी, केएमसी, फायर ब्रिगेड व पुलिस के साथ सामंजस्य बैठाकर काम करेगी और आवेदनकर्ताओं को एक ही जगह पर सभी एनओसी मिल जाएंगे.
बताया कि सीईएससी की ओर से प्रत्येक पूजा के लिए एक-एक नोडल ऑफिसर की नियुक्ति की जायेगी. ये ऑफिसर न केवल पूजा के दौरान सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे बल्कि पूजा आयोजनकर्ताओं को विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन समेत अन्य प्रक्रियाओं में भी सहायता करेंगे.
इस मौके पर कंपनी के उपाध्यक्ष (सिस्टम ऑपरेशंस) संदीप पाल ने बताया कि कंपनी की ओर से पूजा संबंधी किसी भी मदद के लिए 2 हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया गया है.
उल्लेखनीय है कि गत वर्ष सीईएससी को मिले आवेदन में से 50 फीसदी आवेदन कोलकाता पुलिस इलाके से मिले थे. वहीं कुल आवेदन का 77 फीसदी (1537) आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया गया था. उन्होंने बताया कि ऑनलाइन आवेदन में हो रही सहूलियत की वजह से इस ओर लोगों का रुझान काफी बढ़ा है. उम्मीद है कि इस बार भी ऑनलाइन आवेदनों में फिर एक बार बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
इस बार पूजा में बिजली की मांग का अनुमान
तिथि 2018 का अनुमान (मेगावाट में) 2017 की मांग (मेगावाट में)
पंचमी 1600 1964
षष्ठी 1860 1873
सप्तमी 1650 1562
अष्टमी 1480 1408
नवमी 1460 1318
दशमी 1410 1275
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement