एक बढ़ाने पर राजी, दूसरा विरोध में
तृणमूल सांसद इदरिश अली ने बढ़ाने का किया विरोध
दुर्गापूजा के मद्देनजर 31 अक्तूबर तक नहीं बढ़ाने का दिया संकेत
कोलकाता : ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण पश्चिम बंगाल बेकर्स एसोसिएशन ने बेकरी इंडस्ट्री में बननेवाले ब्रेड के दामों में इजाफा करने का फैसला किया, लेकिन इस मुद्दे पर एसोसिएशन ही दो खेमे में बंट गया है. एक ओर बुधवार को एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंग प्रसाद अग्रवाल ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी कि कच्चे माल के रूप में प्रति पौंड (चार सौ ग्राम) ब्रेड पर दो रुपये इजाफा के कारण अब साधारण लोगों को प्रति पौंड ब्रेड 22 रुपये में मिलेंगे.
यह एक अक्तूबर से पूरे राज्य में प्रभावी होगा. वहीं तृणमूल सांसद व पश्चिम बंगाल बेकर्स एसोसिएशन की ज्वाइंट एक्शन कमेटी के सचिव इद्रीश अली ने कहा कि अभी दामों में कोई इजाफा नहीं होगा और साथ ही बेकर्स को-ऑर्डिनेशन कमेटी के सचिव शेख इस्माइल हुसैन ने भी कहा कि दुर्गापूजा के कारण अभी दाम नहीं बढ़ाया जायेगा. 31 अक्तूबर तक कोई दाम में इजाफा नहीं होगा. पश्चिम बंगाल में चार हजार सदस्य है और किसी की हिम्मत नहीं है कि वह बिना हमारी अनुमति के दाम बढ़ा दें.
इधर पश्चिम बंगाल बेकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बजरंग प्रसाद अग्रवाल ने विज्ञप्ति के जरिए कहा कि पिछले तीन दशकों से बंगाल में बेकर्स इंडस्ट्री के विकास में हमारा एसोसिएशन सक्रिय भूमिका निभाते आ रहा है. इन दिनों ईंधन की कीमतों में बढ़ोतरी से ब्रेड तैयार करने में लगने वाले पैकिंग मैटेरियल से लेकर आटा, चीनी, वनस्पति तेल, खमीर जैसे आवश्यक कच्चे मालों की कीमतों में वृद्धि के कारण दाम बढ़ाने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प नहीं है. इसलिए दाम में बढ़ोतरी किया जा रहा है.