Advertisement
कालिम्पोंग : भू-स्खलन से सिलीगुड़ी-डुआर्स सड़क ठप, दिनभर बाधित रहा यातायात, देर शाम कुछ राहत
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिले में पड़नेवाले मोंगपोंग फाटक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 सोमवार रात की भारी बारिश के बाद मंगलवार को पूरे दिन ठप रहा. तीस्ता का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी की तरफ सड़क धंस गयी और भू-स्खलन की वजह से ऊपर से भी काफी मलबा आ गिरा है. इसकी वजह से […]
कालिम्पोंग : कालिम्पोंग जिले में पड़नेवाले मोंगपोंग फाटक के पास राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 31 सोमवार रात की भारी बारिश के बाद मंगलवार को पूरे दिन ठप रहा.
तीस्ता का जलस्तर बढ़ने के कारण नदी की तरफ सड़क धंस गयी और भू-स्खलन की वजह से ऊपर से भी काफी मलबा आ गिरा है. इसकी वजह से बाघ पुल (कोरोनेशन ब्रिज) से होकर डुआर्सगामी वाहनों की आवाजाही बंद हो गयी. डुआर्स के लिए गाजलडोबा होकर आना-जाना पड़ रहा था. डुआर्स से कालिम्पोंग के बीच आवाजाही गोरूबथान से होते हुए लाभा के रास्ते हो रही था. मंगलवार देर शाम सड़क का वन-वे छोटी और मझोली गाड़ियों के लिए खोला जा सका.
जहां पर भू-स्खलन हुआ है, वहां बारिश के पहले से पीडब्ल्यूडी की तरफ से लोहे के तारों की जाली लगाकर सुरक्षा दीवार बनाने का काम हो रहा था. तीस्ता नदी से सटे होने के कारण राजमार्ग नदी की तरफ धंसने लगा था.
मंगलवार को सुबह से पीडब्ल्यूडी के राजमार्ग डिवीजन दो जेसीबी मशीनें सड़क को ठीक करने में लगी थीं. मंगलवार को भी बारिश के कारण भूस्खलन की जगह पहाड़ों से पानी की धारा निकलकर आ गयी. इससे और समस्या बढ़ गयी. देर शाम रास्ता बनाकर एक-दो गाड़ियों को किसी तरह गुजारा गया. इस बीच एक पिकअप गाड़ी का एक्सेल टूट गया और रास्ता पूरी तरह ठप पड़ गया.
देर शाम एक तरफ का रास्ता खुलने के बाद कुछ राहत मिली. उक्त रास्ता डुआर्स को सिलीगुड़ी से सीधे जोड़ता है. सिलीगुड़ी से असम जानेवाली गाड़ियां भी इस रास्ते से गुजरती हैं. मंगलवार को मोंगपोंग पुलिस चौकी के प्रभारी लक्ष्मण पोखरेल सुबह से इस क्षेत्र में ट्रैफिक संभालते दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement