Advertisement
हावड़ा : दहेज की मांग से तंग आकर खाया जहर, मौत
हावड़ा : ससुरालवालों की आये दिन दहेज की मांग से तंग एक गृहिणी के जहर खाकर जान देने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना लिलुआ थाना अतंर्गत कोना एक्सप्रेस पूर्वापाड़ा की है. मृतका का नाम काकोली मंडल है. जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले काकोली का विवाह अरिजीत मंडल से हुआ था, लेकिन शादी […]
हावड़ा : ससुरालवालों की आये दिन दहेज की मांग से तंग एक गृहिणी के जहर खाकर जान देने की घटना प्रकाश में आयी है. घटना लिलुआ थाना अतंर्गत कोना एक्सप्रेस पूर्वापाड़ा की है. मृतका का नाम काकोली मंडल है.
जानकारी के अनुसार दो वर्ष पहले काकोली का विवाह अरिजीत मंडल से हुआ था, लेकिन शादी के बाद से ही काकोली से दहेज की मांग की जाने लगी. काकोली के पिता, उसके ससुरालवालों की मांगें पूरी करने में असमर्थ थे. उनकी मांगें पूरी नहीं करने पर काकोली को मानसिक व शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा. शनिवार को भी दहेज को लेकर काकोली के साथ मारपीट की गयी.
इस दौरान काकोली ने गुस्से में जहर पी लिया. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से पहले हावड़ा स्टेट जनरल अस्पताल फिर आरजीकर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां मंगलवार तड़के उसकी मौत हो गयी. वहीं काकोली के पिता का आरोप है कि उसकी जहर देकर हत्या की गयी है. उन्होंने ससुरालवालों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करायी है. घटना के बाद ससुरालवाले फरार बताये गये हैं. पुलिस घटना की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement