17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल के सभी ब्रिजों की यथास्थिति को लेकर रिपोर्ट पेश करने का निर्देश

लोक निर्माण विभाग मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में स्थित माझेरहाट ब्रिज के गिरने के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गयी है और पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राज्य के सभी ब्रिजों की यथास्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार करने जा रही है. मंगलवार को राज्य के लोक […]

लोक निर्माण विभाग मंत्री की अध्यक्षता में हुई बैठक
कोलकाता : दक्षिण कोलकाता में स्थित माझेरहाट ब्रिज के गिरने के बाद राज्य सरकार सतर्क हो गयी है और पश्चिम बंगाल सरकार के लोक निर्माण विभाग ने राज्य के सभी ब्रिजों की यथास्थिति को लेकर रिपोर्ट तैयार करने जा रही है. मंगलवार को राज्य के लोक निर्माण मंत्री अरूप विश्वास के नेतृत्व में राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय हुई. बैठक में लोक निर्माण मंत्री अरूप विश्वास ने लोक निर्माण विभाग के सभी जिलों के अधिकारियों को उनके क्षेत्र में स्थित सभी ब्रिज व फ्लाइओवर का मुआवना करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने जिन ब्रिजों की स्थिति ठीक नहीं है, उनका जल्द से जल्द मरम्मत करने का निर्देश दिया.
उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. प्रत्येक ब्रिज के बॉल बियरिंग, गार्डर, ज्वायंट का समय-समय पर जांच करना होगा. वहीं, फ्लाइओवर पर भार कम करने की दिशा में भी लगातार नजर रखनी होगी.
बीटूमिन का दवाब बढ़ ना जाये, इस पर ध्यान देना होगा. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को कहा कि पुलिस ने सभी ब्रिजों पर 20 चक्के के वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी है, इस नियम को सख्ती से पालन करना होगा. गौरतलब है कि माझेरहाट पुल गिरने के बाद महानगर के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विशेषकर दक्षिण कोलकाता आना जाना काफी मुश्किल हो गया है.
ट्रैफिक दबाव के बीच सफर लंबा कर लोग अपने गंतव्य को पहुंच रहे हैं. इसी का विकल्प खोजने के लिए बुधवार को विभिन्न विभागों के आला अधिकारी मौके का मुआयना करने जाएंगे. सूत्रों के मुताबिक, बुधवार को मौके का मुआयना करने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ केएमडीए, रेलवे और शहरी विकास विभाग के अधिकारी भी जाएंगे. समझा जाता है कि अधिकारी माझेरहाट पहुंच कर वैकल्पिक मार्ग को लेकर चर्चा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें