Advertisement
हावड़ा : एटीएम तोड़ कर 7.3 लाख रुपये लूटे
उलबेड़िया के कुलगछिया इलाके की घटना बागनान के खालोर में एटीएम तोड़ने की कोशिश हावड़ा : उलबेड़िया थाना अंतर्गत कुलगछिया में बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम तोड़कर सात लाख 33 हजार रुपये लूट लिये. वहीं दूसरी ओर बागनान के खालोर में भी एटीएम तोड़ने की कोशिश की गयी लेकिन यहां बदमाश नाकामयाब […]
उलबेड़िया के कुलगछिया इलाके की घटना
बागनान के खालोर में एटीएम तोड़ने की कोशिश
हावड़ा : उलबेड़िया थाना अंतर्गत कुलगछिया में बदमाशों ने गैस कटर की मदद से एटीएम तोड़कर सात लाख 33 हजार रुपये लूट लिये. वहीं दूसरी ओर बागनान के खालोर में भी एटीएम तोड़ने की कोशिश की गयी लेकिन यहां बदमाश नाकामयाब रहे. दोनों स्थानों पर घटना रविवार रात घटी.
जानकारी के अनुसार, कुलगछिया में लोगों ने देखा कि एटीएम मशीन टूटी हुई है. खबर बैंक अधिकारी आैर पुलिस को दी गयी. जांच करने पर पता चला कि बदमाशों ने सात लाख 33 हजार रुपये उड़ा लिये हैं.
एटीएम का सीसीटीवी खराब होने की वजह से पुलिस के हाथ कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा पाया. पुलिस ने बैंक मैनेजर से जवाब मांगा है कि चेतावनी देने के बावजूद सीसीटीवी कैमरे को क्यों नहीं ठीक किया गया. वहीं बागनान के खालोर में भी चोरों ने एटीएम तोड़ने की कोशिश की लेकिन विफल रहे. पुलिस यहां लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस का अनुमान है कि दोनों एटीएम में एक ही गैंग ने वारदात को अंजाम दिया होगा. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी थी. मालूम रहे कि सात अगस्त को एसडीपीओ राणा मुखोपाध्याय ने सभी निजी आैर राष्ट्रीय बैंक के मैनेजर के साथ बैठक की थी. बैठक में निर्देश दिया गया था कि एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त की जाय आैर सभी एटीएम के अंदर आैर बाहर सीसीटीवी लगाये जायें. पुलिस की ओर से चेतावनी भी दी गयी थी कि ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement