19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एयरपोर्ट से 36 राउंड कारतूस के साथ बांग्लादेशी गिरफ्तार

लाइसेंसी कारतूस होने का किया दावा, लेकिन कागजात दिखा नहीं पाया कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कोलकाता से ढाका जाने से पूर्व 36 राउंड कारतूस के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद गुलाम हैदर है. पूछताछ में वह किसी तरह का […]

लाइसेंसी कारतूस होने का किया दावा, लेकिन कागजात दिखा नहीं पाया
कोलकाता : नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सोमवार को कोलकाता से ढाका जाने से पूर्व 36 राउंड कारतूस के साथ एक बांग्लादेशी नागरिक को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार बांग्लादेशी का नाम मोहम्मद गुलाम हैदर है.
पूछताछ में वह किसी तरह का बैध दस्तावेज व लाइसेंस नहीं दिखा पाया, जिस कारण से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पूरे मामले की जांच की जा रही है. उसे मंगलवार को बैरकपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार करीब पौने तीन बजे एयर इंडिया लिमिटेड के ड्यूटी मैनेजर अमर विश्वास ने पुलिस को फोन करके बुलाया और चेकिंग के दौरान 36 कारतूस के साथ एक बांग्लादेशी के पकड़े जाने की जानकारी दी. फिर पुलिस ने भी उससे काफी देर तक पूछताछ की.
बताया जाता है कि वह कोलकाता एयरपोर्ट से ढाका जाने वाला था. एयरपोर्ट पर लॉगेज चेकिंग के दौरान उसके पास से 36 राउंड कारतूस बरामद हुए. पूछताछ में उसने बताया कि वह गत पांच सितंबर को ढाका से कोलकाता आरएन टैगोर हॉस्पिटल में अपनी पत्नी का इलाज करवाने आया था.
उसके पास लाइसेंसी रिवॉल्वर है और उसी के कारतूस हैं, लेकिन वह लाइसेंस दिखा नहीं पाया. वह किसी तरह का दस्तावेज भी नहीं दे सका. उसे गिरफ्तार करते हुए पुलिस ने पश्चिम बंगाल के आइबी और कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग को भी इससे संबंधित सारी सूचना दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें