Advertisement
राज्य सचिवालय में हुई उच्च स्तरीय बैठक, कोलकाता के चार ब्रिजों पर माल वाहक गाड़ियों के आवागमन पर लगी रोक
कोलकाता : महानगर के चार और ब्रिजों की खस्ता हाल को देखते हुए राज्य सरकार ने वाहनों को नियंत्रित करने का फैसला किया है. फ्लाइओवर को लेकर राज्य सरकार अब किसी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसलिए राज्य सरकार ने महानगर के चार ब्रिजों पर माल वाहक गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा […]
कोलकाता : महानगर के चार और ब्रिजों की खस्ता हाल को देखते हुए राज्य सरकार ने वाहनों को नियंत्रित करने का फैसला किया है. फ्लाइओवर को लेकर राज्य सरकार अब किसी प्रकार की जोखिम नहीं लेना चाहती है, इसलिए राज्य सरकार ने महानगर के चार ब्रिजों पर माल वाहक गाड़ियों के आवागमन पर रोक लगा दी है. यह जानकारी शनिवार को कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार व राज्य के आइजी (कानून-व्यवस्था) अनुज शर्मा ने राज्य सचिवालय नवान्न भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी.
गौरतलब है कि शनिवार को महानगर के विभिन्न ब्रिजों की स्थिति को लेकर राज्य सचिवालय में उच्च स्तरीय बैठक हुई. उन्होंने बताया कि बैठक में विशेषज्ञों द्वारा पेश की गयी रिपोर्ट पर चर्चा की गयी है, जिसमें महानगर में स्थित अरविंद सेतु, बेलगाछिया फ्लाइओवर, बिजन सेतु व टॉलीगंज सर्कुलर फ्लाइओवर की स्थिति काफी जर्जर बतायी गयी. इस देखते हुए राज्य सरकार ने इन चाराें ब्रिज से माल वाहक गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी लगा दी है. इन चार ब्रिजों की जल्द से जल्द मरम्मत जरूरी है. इसलिए जब तक मरम्मत कार्य पूरा नहीं हो जाता, तब तक यहां से मालवाहक गाड़ियाें का आवागमन नहीं किया जा सकता. 24 घंटे के अंदर महानगर से बाहर निकालने होंगे 20 चक्के वाले वाहन
उन्होंने मुख्यमंत्री के आदेश को फिर से दोहराते हुए कहा कि महानगर में अब 20 चक्का वाले वाहन नहीं चलाये जा सकते. इन वाहनों को महानगर से बाहर करने के लिए कोलकाता पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है. ट्रक मालिकों को अगले 24 घंटे के अंदर सभी 20 चक्के वाले वाहनों को यहां से बाहर निकालना होगा, अगर ऐसा नहीं होता है तो इसके खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी.
माझेरहाट ब्रिज के पास यातायात समस्या का जल्द होगा समाधान
कोलकाता पुलिस आयुक्त राजीव कुमार ने आगे बताया कि माझेरहाट ब्रिज के टूटने से उस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था प्रभावित हुई है. लेकिन परिस्थिति को सामान्य करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है और उम्मीद है कि बहुत जल्द समस्या का समाधान हो जायेगा. समस्या का जल्द समाधान के लिए विशेषज्ञों की भी राय ली जा रही है. उन्होेंने उम्मीद जाहिर करते हुए कहा कि इस क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बहुत जल्द सामान्य हो जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement