30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज हादसे के बाद से हजारों यात्रियों को हो रही परेशानी

महानगर के दक्षिणी और पश्चिमी भाग के मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं कोलकाता : माझेरहट ब्रिज के एक हिस्से के ढहने के बाद से ही उसके संलग्न कई इलाकों में हजारों यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसकी वजह है कि कई जगहों पर जाम व यातायात बाधित […]

महानगर के दक्षिणी और पश्चिमी भाग के मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी जा रही हैं
कोलकाता : माझेरहट ब्रिज के एक हिस्से के ढहने के बाद से ही उसके संलग्न कई इलाकों में हजारों यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. इसकी वजह है कि कई जगहों पर जाम व यातायात बाधित हो गया है.
डायमंड हार्बर रोड के के हिस्से पर यातायात बंद होने व कई मार्गों पर वाहनों की आवाजाही की दिशा परिवर्तित करने से गंतव्य पहुंचने में जहां यात्रियों को परेशानी हुई. इधर धर्मतल्ला और हावड़ा ब्रिज पर राजनीतिक कार्यसूची की वजह से भी यातायात व्यवस्था थोड़ी प्रभावित रही. महानगर के दक्षिणी और पश्चिमी भागों मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गयीं. इसके अलावा मुंबई और दिल्ली के राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ने वाले कोना एक्सप्रेस-वे में भी वाहनों की लंबी कतार लगी रहीं.
यात्री परेशान, ऑटो वाले मालामाल
गुरुवार को महानगर के कई इलाकों में यात्री परेशान हुए तो दूसरी ओर माझेरहाट ब्रिज संलग्न कुछ इलाकों में ऑटो चालक मालामाल रहे.
यात्रियों की परेशानी का उन्होंने बखूबी फायदा उठाया. खिदिरपुर मोड़ से सीएमआरआइ अस्पताल जानेवाले रूट पर कुछ ऑटों चालकों ने यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूला. खिदिरपुर मोड़ से सीएमआरआइ अस्पताल जाने तक का ऑटों का किराया सात रुपये हैं, जबकि गुरुवार को कुछ ऑटो चालकों ने 10-15 रुपये प्रति यात्री वसूले. जब कुछ यात्रियों ने ज्यादा किराया लिये जाने का विरोध किया तो उन चालकों ने साफ कहा कि यदि उन्हें मांगे गये किराये के अनुसार चलना है तो चलें वरना लौट जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें