Advertisement
कोलकाता : फ्लैट दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ की ठगी, विरोध प्रदर्शन
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट के काजियाल पाड़ा आमबागान इलाके में फ्लैट दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गुस्साये इलाके के लोगों ने गुरुवार को आरोपी के बहन के घर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की. खबर पाकर मौके पर पहुंची राजारहाट […]
कोलकाता : विधाननगर कमिश्नरेट अंतर्गत राजारहाट के काजियाल पाड़ा आमबागान इलाके में फ्लैट दिलाने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है. घटना के बाद गुस्साये इलाके के लोगों ने गुरुवार को आरोपी के बहन के घर पर हमला करते हुए तोड़फोड़ की. खबर पाकर मौके पर पहुंची राजारहाट थाने की पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित किया.
पुलिस के मुताबिक, गुरुवार सुबह इलाके के लोग मुमताज बेगम के घर पर हमला किये. स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त महिला के भाई शमीम अख्तर ने इलाके के लोगों को फ्लैट देने के नाम पर किसी से 50 हजार तो किसी से एक लाख तो किसी से डेढ़ लाख रुपये करके कुल डेढ़ करोड़ रुपये की ठगी की है.
वह रुपये लेने के बाद से ही फरार है. इस ठगी में महिला के भी हाथ होने का आरोप लगाते हुए लोगों ने विरोध जताया. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी फरार बताया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement