Advertisement
कोलकाता : साइंस व मैथ्स में नयी पद्धति से पढ़ाने के लिए शिक्षकों की ट्रेनिंग
50 सरकारी स्कूलों के कुछ शिक्षकों को मल्टीमीडिया एजुकेशन में ट्रेंड किया गया कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नयी पद्धति से काम करना शुरु किया है. छात्र-छात्राओं को साइंस व मैथ्स जैसे विषय काफी कठिन लगते हैं. इसको आसान बनाने के लिए पांचवीं से लेकर कक्षा […]
50 सरकारी स्कूलों के कुछ शिक्षकों को मल्टीमीडिया एजुकेशन में ट्रेंड किया गया
कोलकाता : राज्य सरकार ने स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने के लिए एक नयी पद्धति से काम करना शुरु किया है. छात्र-छात्राओं को साइंस व मैथ्स जैसे विषय काफी कठिन लगते हैं.
इसको आसान बनाने के लिए पांचवीं से लेकर कक्षा आठवीं की कक्षा के लिए शिक्षकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. शिक्षक-शिक्षिकाओं को ऑडियो-विजुअल अध्यापन पद्धति से प्रशिक्षित करने के लिए विशेष वर्कशॉप की जा रही हैं. इस मामले में फिलहाल 50 सरकारी स्कूलों के कुछ शिक्षकों को व्यक्तिगत ताैर पर मल्टीमीडिया एजुकेशन में ट्रेंड किया गया है.
इन शिक्षकों को विशेष प्रोजेक्ट के साथ डिजाइन किये गये कम्प्यूटर पर काम करने की ट्रेनिंग दी जा रही है, ताकि छात्रों को, शिक्षक तकनीकी ताैर पर तैयार कर सकें. सरकार ने पहले ही राज्य में इस तरह की कई योजनाएं शुरु की हैं. अब इस प्रशिक्षण के बाद शिक्षक छात्रों को पढ़ाने के लिए इस उपकरण का इस्तेमाल करेंगे. सरकार ने इसके लिए ई-लर्निंग सामग्री प्रदान करने की व्यवस्था की है.
इसमे कई स्कूलों में कक्षा 5वीं से 8वीं तक मैथ्स व साइंस जैसे विषयों के कुछ अध्यायों को लेकर सामग्री प्रदान की गयी है. अब शिक्षकों को सभी विषयों का पाठ्यक्रम डिजिटलाइज करना होगा. शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि इतिहास में मुगल काल का टॉपिक पढ़ाने के लिए शिक्षक को अपनी तरफ से ऑडियो-विजुअली तैयारी करनी होगी.
इसके लिए शिक्षकों को पहले से ही इन्टरनेट व अन्य स्त्रोतों से यह सामग्री संग्रहित करनी होगी. इस तरह की अध्यापन प्रणाली शुरु करने के लिए उनको विशेष रुप से तैयार किया जा रहा है. प्रत्येक ट्रेंड शिक्षक को सप्ताह में 3 कक्षाएं अनिवार्य रूप से ऑडियो विजुअल उपकरण की सहायता से लेनी होगी. इससे बच्चों की पढ़ाई के प्रति रुचि बढ़ेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement