Advertisement
हावड़ा स्टेशन में लगी आग
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन स्टेशन स्थित फूड प्लाजा के सामने कोंकण एरिया (यात्रियों के बैठने का स्थान) में बिजली के तारों में आग लगने से हड़कंप मच गयी. इसके बाद वहां मौजूद यात्रियों को सुरक्षा बलों ने वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उस स्थान को घेर दिया. घटना की सूचना पाकर तुरंत वहां […]
हावड़ा : हावड़ा स्टेशन स्टेशन स्थित फूड प्लाजा के सामने कोंकण एरिया (यात्रियों के बैठने का स्थान) में बिजली के तारों में आग लगने से हड़कंप मच गयी. इसके बाद वहां मौजूद यात्रियों को सुरक्षा बलों ने वहां से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उस स्थान को घेर दिया. घटना की सूचना पाकर तुरंत वहां उपस्थित स्टेशन के इंस्पेक्टर सतीश कुमार सहाय और स्पेशल टास्क फोर्स एसआइ राकेश कुमार अपने साथियों के साथ मौके पर पहुंचे और वहां मौजूद अग्निशमन यंत्रों के माध्यम से आग पर काबू पा लिया.
गौरतलब है कि दो दिन पहले भी हावड़ा स्टेशन स्थित क्रिस के उपकरण विभाग में आग लग गयी थी. आग लगने का कारण शॉट-सर्किट बताया गया है. सूचना पाकर दमकल विभाग के दो इंजन पहुंचे, हालांकि आग इससे पहले ही बुझा ली गयी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement