18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दार्जिलिंग : 25 एकड़ में होगा विश्वविद्यालय, शिक्षक दिवस पर सीएम ने रखी नींव

अलीपुरद्वार में भी जल्द बनाया जायेगा विश्वविद्यालय दार्जिलिंग : दार्जिलिंग हिल यूनीवर्सिटी में कला, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, वोकेशनल एजुकेशन, टूरिज्म, होर्टीकल्चर, मीडिया आदि विषयों की पढ़ाई होगी. यह बात राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौरस्ता के खुला मंच से विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए कही. बुधवार को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य […]

अलीपुरद्वार में भी जल्द बनाया जायेगा विश्वविद्यालय
दार्जिलिंग : दार्जिलिंग हिल यूनीवर्सिटी में कला, विज्ञान, टेक्नोलॉजी, वोकेशनल एजुकेशन, टूरिज्म, होर्टीकल्चर, मीडिया आदि विषयों की पढ़ाई होगी. यह बात राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने चौरस्ता के खुला मंच से विश्वविद्यालय भवन का शिलान्यास करते हुए कही. बुधवार को इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के अलावा राज्य के मुख्य सचिव मलय दे, पयर्टन मंत्री गौतम देव, मंत्री अरूप विश्वास, जीटीए चेयरमैन विनय तमांग, वाइस चेयरमैन अनित थापा, दार्जिलिंग के विधायक अमर सिंह राई, कर्सियांग के विधायक डॉ रोहित शर्मा, कालिम्पोंग की विधायक सरिता राई, पूर्व विधायक डॉ हर्क बहादुर छेत्री, सांसद शांता छेत्री आदि की उपस्थिति रही. डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जन्म जयंती होने के कारण कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यमंत्री ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित करने के साथ हुआ. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रिमोट कंट्रोल के जरिये विश्वविद्यालय भवन की नींव रखी.
कई अन्य विकास योजनाओं के काम का भी रिमोट से शुभारंभ किया गया. इसके बाद समारोह को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम शिक्षक दिवस पर तमाम शिक्षकों को नमन किया और उन्हें समाज का स्तंभ व सभ्य समाज का निर्माता कहा. उन्होंने कहा, ‘आज का दिन दार्जिलिंगवासियों के लिए यादगार रहेगा. यहां की जनता पिछले कई सालों से विश्वविद्यालय की मांग करते आ रही थी जो अब पूरी हो रही है.’
मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय के लिए तेनजिंग नोर्गे कैम्पस, भानुभक्त कैम्पस, और कंचनजंघा कैम्पस का निर्माण किया जायेगा. इसके लिए राज्य के शिक्षा सचिव और मुख्य सचिव को जानकारी वह दे चुकी हैं.
कुल 25 एकड़ जमीन में विश्वविद्यालय का निर्माण होगा. ममता बनर्जी ने कहा कि इसे पहले राज्य सरकार कालिम्पोंग के गोरूबथान में कॉलेज का निर्माण करा चुकी है. इसी तरह से कर्सियांग में प्रेसिडेंसी कॉलेज बनने जा रहा है. उन्होंने कहा, ‘हमारी सरकार केवल सात सालों में 23 विश्वविद्यालयों का निर्माण करा चुकी है और आगामी दिनों में और नौ विश्वविद्यालयों का निर्माण करने जा रही है. इसमें आगामी दो अक्तूबर को मेदिनीपुर जिले में माहत्मा गांधी विश्वविद्यालय का निर्माण शुरू किया जायेगा.’ इसी तरह से हुगली, अलीपुरद्वार, झाड़ग्राम जिलों में भी विश्वविद्यालय का निर्माण किये जाने की घोषणा मुख्यमंत्री ने की.
कालिम्पोंग : पहाड़ में विश्वविद्यालय का रोशन ने किया स्वागत
कहा, 2012 में विमल गुरुंग की मांग को ही सीएम ने किया स्वीकृत
कोलकाता हादसे पर गिरि ने जताया दुख
कालिम्पोंग : मोर्चा महासचिव रोशन गिरि ने बुधवार को एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर मोंगपू में निर्माण होने जा रहे राज्य विश्वविद्यालय का स्वागत किया है.
गिरी ने कहा कि राजनीति में विरोध की जगह विरोध करना विषय कदाचीत नहीं है. राजनीति में पक्ष तथा विपक्ष जो भी अच्छा काम करे तो उसको अच्छा एवं बुरा कहा जाता है. हम गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से मंगपू में निर्मित होने वाले राज्य विश्वविद्यालय का स्वागत करते हैं. 2012 में आदरणीय पार्टी अध्यक्ष विमल गुरुंग के नेतृत्व में गए एक टोली ने कोलकाता में विश्वविद्यालय की मांग को मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने स्वीकार किया था. इसको अब आकर व्यावहारिकता में लाने की बात का गिरी ने स्वागत किया है.
गिरि ने कहा है कि कोलकाता में विश्वविद्यालय की मांग रखने के बाद को 3 अगस्त 2012 को विमल गुरुंग समेत सभी ने दार्जिलिंग के चौरस्ता में शपथ ग्रहण करने पर मुख्यमंत्री बनर्जी के दार्जिलिंग जिले में विश्वविद्यालय की पुनः घोषणा की थी. इस समारोह की गवाही स्वयं मुख्यमंत्री, तत्कालीन गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे, केन्द्रीय गृह सचिव आरके सिंह, पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केआर नारायणन, राज्य गृह सचिव बासुदेव बनर्जी समेत तमाम अधिकारीगण उपस्थित थे.
पार्टी अध्यक्ष विमल गुरुंग ने दार्जिलिंग में विश्वविद्यालय निर्माण करने की मांग को लेकर घोषणा करते हुए उस दिन के वचन को पूरा करने पर गोर्खा जनमुक्ति मोर्चा की ओर से पुनः स्वागत किया. उक्त विज्ञप्ति में मंगलवार कोलकाता के माजेरहाट पुल क्षतिग्रस्त होने में मृत लोगों के प्रति गहरी संवेदना जताते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य होने की कामना की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें