Advertisement
सिलीगुड़ी : पहाड़ पर अचानक छाया घना कोहरा, दौरा बीच में छोड़ कोलकाता लौटीं सीएम ममता बनर्जी
धीमी गति से एयरपोर्ट पहुंचा काफिला सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना चार दिवसीय दार्जिलिंग दौरा बीच में ही छोड़कर कोलकाता वापस लौट गईं. मुख्यमंत्री सोमवार को 4 दिनों के दौरे पर दार्जिलिंग आई थी. इस बीच कोलकाता में एक फ्लाईओवर गिरने से मुख्यमंत्री को अपना दौरा बीच में ही रद्द कर देना […]
धीमी गति से एयरपोर्ट पहुंचा काफिला
सिलीगुड़ी : राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपना चार दिवसीय दार्जिलिंग दौरा बीच में ही छोड़कर कोलकाता वापस लौट गईं. मुख्यमंत्री सोमवार को 4 दिनों के दौरे पर दार्जिलिंग आई थी. इस बीच कोलकाता में एक फ्लाईओवर गिरने से मुख्यमंत्री को अपना दौरा बीच में ही रद्द कर देना पड़ा. बुधवार सुबह दार्जिलिंग में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद दोपहर करीब 12:00 बजे मुख्यमंत्री कड़ी सुरक्षा के बीच अपने काफिले के साथ बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गई.
प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री को आज भी कई सरकारी कार्यक्रम में शामिल होना था. लेकिन वह पुल गिरने के कारण कोलकाता लौट गई. ममता बनर्जी पहाड़ पर घने कोहरे के बीच दार्जिलिंग से बागडोगरा एयरपोर्ट के लिए चलीं. पहाड़ पर अचानक घना कोहरा छाने के कारण मुख्यमंत्री के काफिले को धीरे-धीरे गुजरना पड़ रहा था. मुख्यमंत्रीकरीब साढ़े तीन बजे के आसपास दार्जिलिंग से बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंची .यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए तृणमूल नेता एवं समर्थकों की काफी भीड़ थी.
उसके बाद विमान से मुख्यमंत्री कोलकाता के लिए रवाना हो गई. बागडोगरा एयरपोर्ट पर पहले से ही राज्य के पर्यटन मंत्री गौतम देव, रुद्रनाथ भट्टाचार्य,नांटू पाल, काजल घोष, दीपक शील आदि तृणमूल नेता उपस्थित थे. मुख्यमंत्री एयरपोर्ट पर उतर कर सीधे टर्मिनल के अंदर दाखिल हो गई. उन्होंने किसी के साथ कोई बातचीत नहीं की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement