12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : कोयला खदान के शिक्षकों को मिला आश्वासन

कोलकाता : कोयला खदान शिक्षक संघ की शिक्षक दिवस के दिन ही आत्मदाह के आंदोलन के पूर्व कोल इंडिया प्रबंधन ने संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. प्रबंधन ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि कोल इंडिया प्रबंधन जल्द ही कोल इंडिया के डायरेक्टर (पर्सनल) के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक कराकर शिक्षकों की संभी […]

कोलकाता : कोयला खदान शिक्षक संघ की शिक्षक दिवस के दिन ही आत्मदाह के आंदोलन के पूर्व कोल इंडिया प्रबंधन ने संघ के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की. प्रबंधन ने शिक्षकों को आश्वस्त किया कि कोल इंडिया प्रबंधन जल्द ही कोल इंडिया के डायरेक्टर (पर्सनल) के साथ शिक्षक प्रतिनिधियों की बैठक कराकर शिक्षकों की संभी लंबित मांगों पर जरूरी कार्रवाई करेगा.
प्रबंधन ने शिक्षकों को बताया कि सभी कोलियरी शिक्षकों के वेतन मान की वृद्धि की प्रक्रिया तेजी से चल रही है. दुर्गापूजा के त्योहार में शिक्षकों के नये वेतनमान से संबंधित आदेश कोल इंडिया द्वारा जारी कर दिया जायेगा.
बातचीत में प्रबंधन की ओर से निदेशक (पर्सनल) के टीएस मुरलीध्रण, महाप्रबंधक (कल्याण) संजीव कुमार, चीफ मैनेजर (कल्याण) देवाशीष दास मौजूद थे. जबकि शिक्षक प्रतिनिधियों की ओर से संघ के महामंत्री सीडी सिंह, शाखा सचिव (बीसीसीएल) अजय कुमार साव, शाखा सचिव (इसीएल) असित कुमार चटर्जी, पूर्व महामंत्री जनार्दन सिंह, वरिष्ठ सदस्य गुप्तेश्वर नाथ सिंह, उपाध्यक्ष विनोद कुमार सिन्हा मौजूद थे. इनके अलावा वार्ता में पुलिस प्रशासन की ओर से भी दो प्रतिनिधि शामिल हुए. शिक्षकों के इस आंदोलन में बुधवार को बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल के करीब 250 शिक्षक शामिल थे. इसकी जानकारी कोयला खदान शइक्षक संघ के महामंत्री सीडी सिंह ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें