Advertisement
कोलकाता : माझेरहाट ब्रिज हादसे के लिए ममता जिम्मेवार : मुकुल राय
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व कभी ममता बनर्जी के खासमखास रहे पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय माझेरहाट ब्रिज हादसे के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेवारी पूरी तरह राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की है. फिलहाल राज्य सरकार इस घटना के लिए रेल विभाग […]
कोलकाता : भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य व कभी ममता बनर्जी के खासमखास रहे पूर्व रेल मंत्री मुकुल राय माझेरहाट ब्रिज हादसे के लिए ममता बनर्जी को जिम्मेवार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इस हादसे की जिम्मेवारी पूरी तरह राज्य सरकार और मुख्यमंत्री की है.
फिलहाल राज्य सरकार इस घटना के लिए रेल विभाग को जिम्मेवार ठहराने की असफल कोशिश कर रहा है. पुल की मरम्मत के नाम पर केवल सफेद व नीला रंग पोता जा रहा है. आम लोगों के जीवन से खिलवाड़ ही हो रहा है. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ सालों से सौंदर्यीकरण के नाम पर पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है. लेकिन पुराने व जरूरत के चीजों की मरम्मत की अनदेखी की जा रही है.
यह घटना यह साबित करती है कि राज्य सरकार को आम लोगों की कोई फिक्र नहीं है. क्योंकि 140 साल पुराना यह पुल जर्जर हो चला था. कुछ इसी तरह की हालत कई और ब्रिजों की है. जो आज भी दुर्घटना को आमंत्रित कर रहा है.
राहुल सिन्हा ने कहा कि राज्य की सड़कों और पुलों की हालत बेहद दयनीय है. उनकी मरम्मत की सुध कोई नहीं ले रहा है. आलम यह है कि जर्जर पूलों पर क्षमता से अधिक वजन लेकर गाड़ियां दौड़ रही हैं, कोई देखने वाला नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement