Advertisement
हावड़ा : पुलिस ने मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
शव के साथ मिले एक स्टीकर ने पुलिस की जांच में की मदद हावड़ा : लोन रिकवरी एजेंट पार्थ चक्रवर्ती हत्याकांड में आखिरकार मुख्य आरोपी मोहम्मद शमशुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है. शनिवार को आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे 12 […]
शव के साथ मिले एक स्टीकर ने पुलिस की जांच में की मदद
हावड़ा : लोन रिकवरी एजेंट पार्थ चक्रवर्ती हत्याकांड में आखिरकार मुख्य आरोपी मोहम्मद शमशुद्दीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आरोपी ने अपना गुनाह कबूल लिया है. शनिवार को आरोपी को हावड़ा अदालत में पेश किया गया जहां न्यायाधीश ने उसे 12 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया. शक के अाधार पर पुलिस ने शुक्रवार को ही शमसुद्दीन को हिरासत में लिया था. शक की सुई लगातार उसी पर घूम रही थी.
घंटों पूछताछ के बाद शुक्रवार रात उसने अपना गुनाह कबूल लिया. आरोपी की निशानदेही पर शव के बाकी हिस्से को छह नंबर राष्ट्रीय राजमार्ग के अंकुरहाटी के पास से बरामद किया गया. उसने बताया कि हत्या का मुख्य कारण ब्याज के रुपये को लेकर था. आरोपी ने बंधन बैंक से डेढ़ लाख रुपये लोन लिया था.
पिछले कुछ महीनों से वह ब्याज नहीं दे पा रहा था. इसी कारण पार्थ से उसकी अनबन हो गयी. बुधवार को पार्थ ब्याज लेने शमशुद्दीन के घर पहुंचा. यहीं से बहस शुरू हुई. विवाद इतना बढ़ गया कि शमसुद्दीन ने अपने ही घर में पार्थ की हत्या कर दी आैर शव को टुकड़ों में काट कर दो जगहों पर फेंक दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement