Advertisement
नहीं रुक रहा खतरनाक गेम का आतंक, मोमो के बाद अब ‘ग्रैनी’ का आतंक, पुलिस की बढ़ी परेशानी
कोलकाता : ब्लू व्हेल और मोमो गेम का आतंक अब भी पश्चिम बंगाल से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच इन दोनों से भी अधिक खतरनाक एक और गेम छात्रों को अपनी चपेट में लेने लगा है. इसका नाम ग्रैनी है. इसका पहला मामला जलपाईगुड़ी जिले से सामने आया है, जहां से मोमो की शुरुआत […]
कोलकाता : ब्लू व्हेल और मोमो गेम का आतंक अब भी पश्चिम बंगाल से खत्म नहीं हुआ है. इस बीच इन दोनों से भी अधिक खतरनाक एक और गेम छात्रों को अपनी चपेट में लेने लगा है. इसका नाम ग्रैनी है. इसका पहला मामला जलपाईगुड़ी जिले से सामने आया है, जहां से मोमो की शुरुआत हुई थी. यहां के मयनागुड़ी स्कूल में पढ़ाई करनेवाले 10वीं व 12वीं के तीन छात्र इसकी चपेट में आने से अजीबो-गरीब व्यवहार कर रहे हैं. कोई अपने घरवालों को मार रहा है तो कोई जीना नहीं चाहता. इन छात्रों के दिमाग में यह संसार भौतिक हो गया है एवं वह पहले ही मर चुके हैं ऐसी बातें भर दी गयी हैं. गुरुवार रात थाने में इसकी शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस और राज्य सीआइडी की टीम एक बार फिर इस नयी चुनौती को सुलझाने में जुट गयी है.
जलपाईगुड़ी जिले के एसपी अमिताभ माइती ने शुक्रवार को इसकी पुष्टि की है.
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि इनमें से एक छात्र 12वीं में पढ़ता है और बाकी के दो 10वीं के छात्र हैं. इनमें से एक दुकान में काम भी करता है. गत बुधवार को इन लोगों ने ग्रैनी गेम डाउनलोड किया था. मोबाइल पर कहीं से गेम का लिंक आया था, जिसके बाद से डाउनलोड कर इन तीनों ने खेलना शुरू कर दिया था. ब्लू व्हेल और मोमो की तरह ही इस गेम में भी इन छात्रों को कई चुनौतियां मिली थीं. चार में से तीन चुनौतियों को इन लोगों ने पार कर लिया था.
छात्रों ने बताया है कि इसमें दिखाया जाता है कि घर में और आसपास भूत है एवं वह भूत वहां रहनेवालों को मार रहे हैं. जैसे ही इस गेम का एक लेवल पार करते हैं, भूत परिवार या गेम खेल रहे किसी न किसी को मार देता है एवं इसकी पुष्टि के लिए मोबाइल का पूरा स्क्रीन खून से लथपथ हो जाता है. डरकर इन छात्रों ने गेम को डिलीट कर दिया था लेकिन गुरुवार को एक बार फिर डाउनलोड करके खेल रहे थे. गेम में मिलने वाली चुनौतियों और भूत तथा उसके द्वारा की जा रही हत्याओं से मानसिक रूप से परेशान होकर छात्रों ने अजीबोगरीब व्यवहार शुरू कर दिया है.
घरवालों को मार-पीट रहे हैं छात्र, मरकर मोबाइल में घुसना चाहते हैं
इनमें से एक छात्र ने अपने घर वालों को ही मारना पीटना शुरू कर दिया था एवं बाकी के दोनों छात्र मरकर मोबाइल के अंदर घुसने की बात कर रहे थे. इन्हें मनोचिकित्सकों से दिखाकर काउंसलिंग की जा रही है एवं इसके बारे में जांच शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि पिछले साल पश्चिम बंगाल में ब्लू ह्वेल गेम ने आतंक मचाया था और इसकी चपेट में आने से छह बच्चों की जान चली गयी थी.
अगस्त महीने के मध्य से मोमो नाम के गेम ने राज्य के युवक-युवतियों को अपनी चपेट में लेना शुरू किया है. दावा किया जाता रहा है कि कर्सियांग में एक युवक और युवती ने इसकी चपेट में आकर जान दी है. अब ग्रैनी की चपेट में आने से तीन छात्र अजीबो गरीब व्यवहार कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement