25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोलकाता : तीर्थ यात्रियों से भरी बस गड्ढे में पलटी, दो दर्जन घायल

कोलकाता से अजमेर शरीफ जा रहे थे तीर्थयात्री चार लोगों की हालत गंभीर तोपचांची/कोलकाता : जीटी रोड पर हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकीरा-पावापुर मोड़ के मध्य तीर्थ यात्रियों से भरी बस गुरुवार को तड़के चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. बस कोलकाता से अजमेर शरीफ जा रही थी. ये लोग राजस्थान के अजमेर शरीफ स्थित प्रसिद्ध […]

कोलकाता से अजमेर शरीफ जा रहे थे तीर्थयात्री
चार लोगों की हालत गंभीर
तोपचांची/कोलकाता : जीटी रोड पर हरिहरपुर थाना क्षेत्र के सतकीरा-पावापुर मोड़ के मध्य तीर्थ यात्रियों से भरी बस गुरुवार को तड़के चार बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गयी.
बस कोलकाता से अजमेर शरीफ जा रही थी. ये लोग राजस्थान के अजमेर शरीफ स्थित प्रसिद्ध सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह का दर्शन करने जा रहे थे. दुर्घटनाग्रस्त बस जीटी रोड से लगभग 50 फुट नीचे गड्ढे में पलट गयी.
इसके चक्के ऊपर की तरफ हो गये. घायल तीर्थ यात्रियों ने चालक पर शराब पीकर बस चलाने का आरोप लगाया. दुर्घटना की खबर मिलते ही हरिहरपुर थानेदार अरविंद कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने यात्रियों को वाहन से बाहर निकाल उन्हें तोपचांची सीएचसी में भर्ती कराया. घायल यात्री कोलकाता के न्यू टाउन थाना केएलसी, दक्षिण 24 परगना हाथीसाला के रहनेवाले हैं.
घायलों में 22 वर्षीया रजिया खातून, 24 वर्षीय छौमदू मुल्ला, 22 वर्षीया अनवरा बीबी, 22 वर्षीया शौमीचर बीबी, 40 वर्षीय मोहम्मद पायदो, 50 वर्षीय तैयब अली, 24 वर्षीया सलीमा बीबी, 24 वर्षीय अलीउद्दीन मुल्लाह, 25 वर्षीय जुल्फिकार, 57 वर्षीय अब्दुला मुल्लाह, 40 वर्षीय नजरुल गाजी, 42 वर्षीय राजू फकीर, 55 वर्षीय सनतो मुल्लाह, 59 वर्षीय नजवरी मुल्लाह, 43 वर्षीय मोईब मुल्लाह, 53 वर्षीय सम्मद दीवना, 33 वर्षीया मुशिलिमा बीबी, 60 वर्षीया मौजूदा बीबी, 24 वर्षीय अली मुल्लाह व 75 वर्षीय रजक मुल्लाह शामिल हैं. अन्य घायल निजी वाहनों से पीएमसीएच व नर्सिंग होम का रुख किये. सीएचसी में घायलों का प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. 24 वर्षीय उमद अली मुल्लाह, 60 वर्षीय कौची असगर, 53 वर्षीय मो मुस्लीम दीवान तथा हतीम गाजी की हालत गंभीर है.
बचाने को आगे बढ़े हाथ
बस में कुल 60 तीर्थयात्री सवार थे. बस पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गयी. लहूलुहान लोग मदद को चिल्ला रहे थे. वे जान बचाने की खातिर अंधेरे में बस की खिड़की के रास्ते किसी प्रकार बाहर निकले. यात्रियों की मदद के लिए सीएचसी में ऑन कॉल चिकित्सक राकेश भारती व डॉ एसएम जफरुल्लाह, ममता वाहन के बिनोद सिंह, गोपाल भारती, लच्छू आदि ने यात्रियों को बचाने व सीएचसी लाने में अपनी पूरी ताकत झोंक दी. हरिहरपुर थानेदार अपनी गाड़ी से घायलों को सीएचसी भेजते नजर आये.
… या अल्लाह रहम कर
घायल लोग सीएचसी में अल्लाह से रहम की गुहार लगा रहे थे. घायल मरीजों को सीएचसी में उतार दूसरे घायल को लाने गाड़ी घटनास्थल की ओर रवाना हो जा रही थी. लोग फर्श पर लेटे कराह रहे थे. महिलाओं की चीख व रहम की दुआ से सीएचसी कर्मी भी भावुक हो उठे. सुबह होने पर सभी ने राहत की सांस ली.
सीएचसी में नहीं है शौचालय
सीएचसी में घायलों का इलाज चल रहा था. इस दौरान कुछ घायलों नेे शौचालय जाने की इच्छा चिकित्सकों के सामने प्रकट की. चिकित्सकों ने बताया कि सीएचसी में शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है. अंत में कई घायलों ने सीएचसी प्रांगण में ही खुले में शौच किया. सीएचसी में शौचालय निर्माणाधीन है, जो विधायक मद से कराया जा रहा है.
झील में गिरी बस, एक महिला की मौत, 30 घायल
फरक्का : मुर्शिदाबाद जिला अंतर्गत ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के राधार घाट के पास गुरुवार को एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इस घटना में एक महिला यात्री की मौत हो गयी और करीब 30 लोग घायल हो गये. प्राइवेट यात्री बस ब्रह्मपुर से सागरदिघी जा रही थी. इसी दौरान राष्ट्रीय राजपथ 34 में राधार घाट के समीप बस का नियंत्रण बिगड़ जाने से झील में जा गिरी.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों के साथ बस में फंसे यात्रियों को निकाला. झील में बस के गिरने से बस में सवार महिला यात्री नवोदिता साहा (36) की मौके पर ही मौत हो गयी. नवोदिता पेशे से शिक्षिका थी. वहीं घायलों को जिला मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है.
बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से करीब 2 घंटे तक यातायात बाधित रही. इसे बहाल करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. पुलिस व प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्री बस ब्रह्मपुर से सागरदिघी जाने के लिए रवाना हुई थी कि राधार घाट के पास चालक ने बस पर नियंत्रण खो दिया, जिससे यह दुर्घटना हुई. घटना की जांच-पड़ताल शुरू कर दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें