Advertisement
कोलकाता : पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े डॉक्टर
तृणमूल सांसद ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का इलाज नहीं करेंगे डाॅक्टर कोलकाता : इलाजरत पुलिस अधिकारी द्वारा डाॅक्टर को थप्पड़ मारने से नाराज तृणमूल के सांसद शांतनु सेन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, तब तक डाॅक्टरों की ओर […]
तृणमूल सांसद ने कहा कार्रवाई नहीं हुई तो पुलिस का इलाज नहीं करेंगे डाॅक्टर
कोलकाता : इलाजरत पुलिस अधिकारी द्वारा डाॅक्टर को थप्पड़ मारने से नाराज तृणमूल के सांसद शांतनु सेन ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जब तक दोषी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, तब तक डाॅक्टरों की ओर से पुलिस का इलाज नहीं किया जायेगा.
इस बाबत शांतनु सेन ने अपने फेसबुक वाल पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. इसको लेकर तृणमूल कांग्रेस के अंदरखाने में चर्चाओं का बाजार तेज है.
उल्लेखनीय है कि यादवपुर थाना के प्रभारी पुलक कुमार दत्त अपने घर के बाथरूम में गिर गये थे. इलाज के लिए वह एक गैरसरकारी अस्पताल में भर्ती हुए. जहां उनका एक छोटा-सा आॅपरेशन हुआ और सुबह जब उनको अस्पताल से छुट्टी दी जा रही थी, उस वक्त ड्यूटी पर तैनात डाॅक्टर से कुछ बातचीत इस कदर हुई कि थाना प्रभारी ने डाॅक्टर को उल्टे हाथों से थप्पड़ जड़ दिया. डाॅ श्रीनिवास ने इस बाबत अलीपुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. डाॅक्टरों ने धमकी दी है कि सोमवार तक आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गयी तो वे लोग मंगलवार से अपनी सेवाएं नहीं देंगे.
चूंकि पुलिस विभाग सीधे मुख्यमंत्री के अधीन है, ऐसे में सांसद की तीखी प्रतिक्रिया के कई मायने निकाले जा रहे हैं. हालांकि इस बाबत शांतनु सेन से संपर्क करने की काफी कोशिश की गयी, लेकिन संर्पक नहीं हो पाया. अलबत्ता सांसद के फेसबुक पर पोस्ट डालने के पहले मुख्यमंत्री को एक पत्र भी लिखे हैं.
अपने पोस्ट में सांसद ने मुख्यमंत्री को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा है कि डाॅक्टर्स डे के मौके पर आपने कहा था कि डाक्टरों के ऊपर हमला और उनके साथ बदसलूकी की घटनाओं को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. इसके बावजूद एक पुलिस अधिकारी द्वारा डाॅक्टर पर हमला करने जैसी घटना आपके और राज्य की छवि को धूमिल कर रही है.
हमलोग यह मानते हैं कि सभी पुलिस अधिकारी पुलक दत्त की तरह नहीं हैं. आप डाॅक्टरों की सुरक्षा के लिए सदैव चौकस रहती हैं. इसलिए हमलोग उम्मीद करते हैं कि आरोपी पुलिस अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement