Advertisement
कोलकाता : अलीपुर कोर्ट से भागा कैदी सुंदरवन के नोदाखाली में मिला
16 अगस्त को अलीपुर कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पावडर छिड़क कर भागा था कैदी महानगर में डकैती के दो मामलों में था वांटेड, अलीपुर जेल में था विचाराधीन कैदी कोलकाता : अलीपुर कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पावडर फेंक कर भागे एक कैदी शेख रज्जाक उर्फ राजा (21) को पुलिस […]
16 अगस्त को अलीपुर कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पावडर छिड़क कर भागा था कैदी
महानगर में डकैती के दो मामलों में था वांटेड, अलीपुर जेल में था विचाराधीन कैदी
कोलकाता : अलीपुर कोर्ट में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पावडर फेंक कर भागे एक कैदी शेख रज्जाक उर्फ राजा (21) को पुलिस ने दक्षिण 24 परगना में सुंदरवन के नोदाखाली से पकड़ा है.
उसे गुरुवार को अलीपुर कोर्ट में पेश किया जायेगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक 16 अगस्त को अलीपुर कोर्ट में सुनवाई के लिए जेल से उसे लाने के बाद जेल परिसर में सुरक्षाकर्मियों की आंखों में मिर्च पावडर फेंक कर राजा वहां से भागने में कामयाब हो गया था. कोलकाता पुलिस के संयुक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) प्रवीण त्रिपाठी ने बताया कि घटना के बाद उसकी तलाशी के लिए कई जगहों में छापेमारी की जा रही थी.
अचानक लालबाजार के डकैती विभाग को खबर मिली कि फरार आरोपी नोदाखाली के डांगारिया गांव में देखा गया है. इसके बाद नोदाखाली पुलिस से संपर्क कर उन्हें कैदी के बारे में पूरी सूचना दी गयी. इसके बाद स्थानीय पुलिस की मदद से आरोपी को उसके घर से दबोच लिया गया.
शेख रज्जाक उर्फ राजा डीसी दे रोड का रहनेवाला है. उसे जादवपुर व रिजेंट पार्क में दो डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद से अलीपुर जेल में विचाराधीन कैदी के रुप में वह रह रहा था. 16 अगस्त को अदालत में पेशी के लिए लाने के दौरान वह वहां से भाग निकला था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement