Advertisement
ट्रेन में शराब पीकर उपद्रव मचाने वाले दो युवक गिरफ्तार
मालदा : दूरगामी ट्रेन में शराब पीकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पंजाब के दो युवकों को मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे में घटी. जीआरपी सूत्रों ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर और रुपनगर इलाके […]
मालदा : दूरगामी ट्रेन में शराब पीकर यात्रियों के साथ दुर्व्यवहार करने के आरोप में पंजाब के दो युवकों को मालदा टाउन स्टेशन के जीआरपी ने गिरफ्तार किया है. सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे यह घटना तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस के आरक्षित डिब्बे में घटी.
जीआरपी सूत्रों ने बताया कि पंजाब के होशियारपुर और रुपनगर इलाके के निवासी हरप्रीत सिंह और गगनदीप सिंह सोमवार रात को तीस्ता-तोर्षा एक्सप्रेस के एसी कोच बी-1 में शराब के नशे में धुत होकर महिला यात्रियों के साथ अलाशीन व्यवहार कर रहे थे. दोनों सियालदह से एनजेपी जा रहे थे. दोनों के अभद्र व्यवहार से परेशान होकर एक यात्री ने रेल पुलिस के 182 नंबर हेल्प लाइन पर फोन किया. रात में मालदा टाउन स्टेशन पर जब ट्रेन पहुंची तभी जीआरपी के जवान पहुंचे और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
इसी कोच के यात्री देवव्रत मैत्र ने बताया कि सियालदह से ट्रेन पर चढ़ने के बाद दोनों युवकों ने सभी के सामने ही शराब पीना शुरू कर दिया. इसके बाद उन्होंने लोगों के साथ दुर्व्यहार करना शुरू कर दिया, लेकिन डर के मारे कोई कुछ नहीं बोल रहा था. रात में ट्रेन के फरक्का पहुंचने पर दोनों सभी हदें लांघ गये. इसके बाद मजबूर होकर 182 नंबर पर फोन करना पड़ा. देवव्रत मैत्र ने मालदा टाउन जीआरपी के पास लिखित शिकायत भी दर्ज करायी है. उनका घर नदिया के राणाघाट में है. वह व्यक्तिगत काम से कूचबिहार जा रहे थे. इस संबंध में जीआरपी ने बताया कि दोनों युवकों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement