Advertisement
रोजवैली मामला : गौतम कुंडू की पत्नी को इडी ने किया तलब
कोलकाता : करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने इस मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी व कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उन्हें एक सप्ताह के अंदर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित […]
कोलकाता : करोड़ों रुपये के रोजवैली चिटफंड घोटाले की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) की टीम ने इस मामले में गिरफ्तार प्रमुख आरोपी व कंपनी के निदेशक गौतम कुंडू की पत्नी शुभ्रा कुंडू को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. इस नोटिस में उन्हें एक सप्ताह के अंदर सॉल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स में स्थित इडी दफ्तर में आने को कहा गया है.
इडी सूत्रों के मुताबिक रविवार को इडी की टीम दक्षिण कोलकाता स्थित फ्लैट में शुभ्रा को नोटिस देने उनके घर गयी थी. लेकिन उस समय शुभ्रा घर पर नहीं थीं. फिर उन्होंने केयर टेकर को नोटिस दिया. इससे पहले भी एक बार शुभ्रा से इडी की टीम पूछताछ कर चुकी है.
इडी सूत्रों के मुताबिक हाल की जांच में रोजवैली की संपत्ति और इससे जुड़ी संस्था के आभूषण कारोबार में निवेश से संबंधित कई नये तथ्य मिले हैं. वे नये तथ्यों के बारे में शुभ्रा से पूछताछ करना चाहते हैं.
सूत्रों के अनुसार, रोजवैली ने लोगों से 17,520 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की है. तीन हजार पृष्ठों के आरोप पत्र में केंद्रीय जांच एजेंसी ने कंपनी के प्रमुख गौतम कुंडू व दो निदेशक शिवमय दत्त तथा अमित चक्रवर्ती को आरोपी बनाया है. इडी जल्द इस मामले में सप्लीमेंटरी चार्जशीट भी अदालत में पेश करनेवाली है.
400 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त
इसके पहले पेश की गयी तीन हजार पृष्ठों की चार्जशीट में इडी ने लिखा है कि रोजवैली ने झूठी और लुभावनी योजनाओं का झांसा देकर पश्चिम बंगाल, ओड़िशा, असम व त्रिपुरा के लाखों लोगों से 17,520 करोड़ रुपये इकट्ठा किये. केंद्रीय जांच एजेंसी की ओर से अदालत को बताया गया है कि उक्त रुपये कहां गये? कंपनी ने कहां-कहां निवेश किये? कौन-कौन से प्रभावशाली लोगों ने कितने पैसे लिये? इन सारे तथ्यों की जांच अभी बाकी है. इसके कारण इस मामले में जल्द सप्लीमेंटरी चार्जशीट पेश की जायेगी.
f
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement